कारोबारजयपुर

आरएसजीएल की साधारण सभा: 88.05 करोड़ रुपए के सालाना कारोबार के साथ आरएसजीएल में 8.83 करोड़ रुपए का शूद्ध लाभ

राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड को सीएजी द्वारा अंकेक्षण के दौरान बेहतरीन वित्तीय लेखा प्रबंधन के लिए निल कमेंट सर्टिफिकेट दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार 10 अगस्त को उद्योग भवन में आयोजित वार्षिक आमसभा की वर्चुअल बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी कारोबारी संस्थान के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है।
गुप्ता ने बताया कि आरएसजीएल का वित्तीय वर्ष के दौरान 88 करोड़ 05 लाख रुपए का सालाना कारोबार रहा है। आरएसजीएल ने बेहतरीन परिणाम देते हुए 8 करोड़ 83 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। आरएसजीएल के वार्षिक कारोबार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी रही है। गुप्ता ने बताया कि लाभांश राशि 65 लाख रुपए में से 32 लाख 50 हजार गैल गैस व 32 लाख 50 हजार रुपए राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन को लाभांश के रूप में दिया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि प्राकृतिक गैस व पेट्रोल उत्पादों के भाव बढ़ने जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आरएसजीएल ने अच्छे परिणाम दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था होने से अब सीएनजी स्टेशनों पर गैस की उपलब्धता व वितरण व्यवस्था में उल्लेखनीय सकारात्मक बदलाव आया है। आरएसजीएल द्वारा नीमराणा, कूकस से सीएनजी उपलब्ध कराने के साथ ही कोटा में सीएनजी स्टेशनों से सीएनजी उपलब्ध कराने व कोटा में आधारभूत संरचना स्थापित करते हुए पाइप लाईन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने विस्तार से गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान गैस लगातार लाभ में काम कर रही है। कोटा में औद्योगिक और वाहनों के लिए गैस उपलब्ध कराने में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है और आरएसजीएल द्वारा करीब 35 हजार किलोग्राम गैस प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले ओसतन 25 हजार किलोग्राम सीएनजी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही थी। उन्होंने बताया कि सीएनजी और पीएनजी से उपलब्ध कराई जाने वाली गैस अपेक्षाकृत काफी सस्ती होती है।
प्रबंध संचालक रणनीर सिंह ने विश्वास दिलाया कि आरएसजीएल की गतिविधियों और कार्यों को तेजी से विस्तारित किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों तक सेवाएं उपलब्ध कराने के समन्वित कदम उठाए जाएंगे।
वार्षिक साधारण सभा में वित्त सचिव राजस्व केके पाठक ने आरएसजीएल की उपलब्धियों की सराहना की। बैठक में साधारण सभा के सदस्यों में आरएसएमएम जीजीएम अरुण सिंह, आरएसपीसीएल से श्री गौरव जैन, गैल से हृदयेश कुमार, दीपक असिजा, अजय सिन्हा आदि ने हिस्सा लिया।

Related posts

14 Ideal Totally Free Brand-new Dating Sites (Plus 3 Outdated Preferences)

admin

वायरल वीडियो मामले में एसीबी ने जयपुर की निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या के पति राजाराम व बीवीजी कंपनी के एक प्रतिनिधि ओंकार सप्रे को किया गिरफ्तार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रचारक निंबाराम पर मुकदमा दर्ज

admin

राजस्थान भाजपा (BJP) प्रदेश प्रभारी (state incharge) अरुणसिंह ने मुख्यमंत्री (CM) पर कसा तंज, कहा किसान आंदोलन (farmers protest) में गहलोत के लोग

admin