जयपुररेलवे

जयपुर को एक और बड़ा तोहफा: अगले महीने से मेट्रो ट्रेन का विस्तार, यह होगा नया रूट

जयपुर मेट्रो ट्रेक के बढ़ाने का एलान सीएम अशोक गहलोत ने कर दिया है। सीएम अशोक गहलोत की ओर से जानकारी दी गई है कि सितंबर माह से इसे शुरू किया जा सकता है। इसके तहत सीतापुरा से लेकर अंबाबाड़ी तक नया मेट्रो ट्रेक बिछाया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जयपुर में मेट्रो ट्रेन की सेवा के विस्तार का कार्य अगले महीने यानी सितंबर में शुरू हो जाएगा। फेज थ्री के तहत मौजूदा ट्रेक में सवा चार किलोमीटर का मार्ग बढाया जाएगा। साथ ही, सीतापुरा से लेकर अंबाबाड़ी तक नया मेट्रो ट्रेक बिछाया जाएगा। करीब 55 किलोमीटर का नया ट्रेक बिछाए जाने से टोंक रोड से विद्याधर नगर के बीच सफर करने वालों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी। फरवरी में मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में मेट्रो के विस्तार का एलान किया था।
मौजूदा मेट्रो के ट्रेक में ऐसे होगा विस्तार
वर्तमान में जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चैपड़ तक मेट्रो चलती है। विस्तार कार्य के तहत मेट्रो ट्रैक को बड़ी चैपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक और मानसरोवर से 200 फीट बाइपास तक बढाया जाएगा। बड़ी चैपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.85 किलोमीटर के विस्तार का काम 980 करोड़ रुपए में पूरा होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। मानसरोवर से अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चैराहे तक का 1.35 किलोमीटर के विस्तार कार्य में 204 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सीतापुरा से लेकर अंबाबाड़ी तक के 23.51 किलोमीटर लम्बे नए ट्रैक में 4600 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सीतापुरा से अंबाबाड़ी के बीच बनेंगे 21 स्टेशन
टोंक रोड स्थित सीतापुरा से लेकर अंबाबाड़ी तक नए बिछाए जाने वाले वाले मेट्रो ट्रेक पर कुल 21 स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। इनमें इंडिया गेट (सीतापुरा), कुंभा मार्ग, हल्दीघाटी गेट, पिंजरापोल गोशाला, सांगानेर सेतु, बीटू बाईपास सर्किल, दुर्गापुरा, महावीर नगर, देव नगर, गांधी नगर, टोंक फाटक, रामबाग, नारायण सर्किल, एसएमएस अस्पताल, अशोक मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, चांदपोल, कलेक्ट्रेट, सुभाष नगर, पानीपेच और अंबाबाड़ी शामिल है।

Related posts

विश्व विख्यात मरु महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से हुआ आगाज, 4 दिन तक जैसलमेर जिले में रहेगी महोत्सव के रंगारंग आयोजनों की धूम

admin

कोरोना वैक्सीनेशन में आमजन के साथ विशेष सेवाओं से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देने के निर्देश

admin

हैरिटेज निगम में मुस्लिम महापौर नहीं बनाने का मामला पहुंचा ओवैसी के पास

admin