जयपुर

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने जयपुर (Jaipur) में जनसंख्या के हिसाब (according to population) से सफाई कर्मचारियों की भर्ती के दिये निर्देश

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की अध्यक्ष अंजना पंवार का जयपुर दौरा, सफाई कर्मचारियों की समस्याएं जानी, निस्तारण के दिए निर्देश

राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की अंजना पंवार ने कहा है कि जयपुर (Jaipur) में जनसंख्या के हिसाब से सफाई कर्मचारियों का अनुपात बहुत कम है। नगर निगम ग्रेटर में ही जनसंख्या के हिसाब (according to population) से 3700 सफाई कर्मचारी कम है, ऐसे में सरकार को नगरीय निकायों में जनसंख्या के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की तत्काल भर्ती करनी चाहिए, ताकि यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़े।

पंवार ने गुरुवार को जयपुर का दौर के दौरान नगर निगम ग्रेटर में आयोजित आयोग की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा, जबकि अधिकारी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का तुरंत निदान करेंगे। सफाई कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान को जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं, मैं उनके जज्बे को सलाम करती हूं।

पंवार ने कहा कि नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर लापरवाहियां बरती जाती है। ऐसे में हर 3 माह में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सूक्ष्म और नियमित जांच की जानी चाहिए और इसकी रिपोर्ट कर्मचारियों को मिलनी चाहिए। बैठक में उन्होंने सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति में चल रही पेंडेंसी और मृतक आश्रितों की नियुक्तियों के मामलों में तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह सभी के लिए आवासीय योजनाएं बना रही है,उसी तरह सफाई कर्मचारियों के लिए भी आवासीय योजनाएं बनाई जाएं। नगरीय निकायों की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाना चाहिए। हाजरीगाहों पर महिला सफाईकर्मियों के लिए चेंजिंग रूम और बच्चों को दूध पिलाने के लिए फीडिंग रूम की व्यवस्था की जानी चाहिए।

बैठक में सफाई कर्मचारियों के परिवारजनों के स्वरोजगार के लिए स्किल डवलपमेंट ट्रेंनिंग और रोजगार शुरू करने के लिए लोन की व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद पंवार ने प्रदेश के सबसे बड़े कोविड सेंटर आरयूएचएस और जगतपुरा स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती का भी दौरा किया।

Related posts

राजस्थान के लोग मुख्यमंत्री तक नई ई-मेल पर भेज सकेंगे संदेश, शिकायत और सुझाव

admin

कोचिंग संचालकों को जयपुर में बनने वाले कोचिंग हब की जानकारी दी, आवासन मंडल मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित

admin

नरेगा (National Rural Employment Guarantee Scheme) कार्य पर मतदान दिवस (Voting Day) को श्रमिकों का अवकाश (Leave) रहेगा

admin