जयपुरधर्म

शान से निकली बूढ़ी तीज माता की शाही सवारी

राजस्पथान के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीज फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी आज 20 अगस्त को जयपुर में पालकी में बड़े धूमधाम के साथ शान से बूढ़ी तीज माता की शाही सवारी निकली। पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने तीज माता की पूजा की। उसके बाद सवारी सिटी पैलेस की जनानी ड्योढ़ी से तालकटोरा के लिए राजसी ठाठ-बाठ के साथ रवाना हुई।

बूढ़ी तीज माता की सवारी जनाना ड्योढ़ी से शुरू होकर त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम से तालकटोरा पहुंची। तालकटोरा की पाल पर लोक कलाकारों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को रोमांचित कर दिया। पर्यटन विभाग द्वारा त्रिपोलिया गेट के सामने हिंदू होटल की दुकानों के ऊपर पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई। इस दौरान राजस्थान की लोक संस्कृति और लोक कला की छटा बिखरी, जिसे देशी-विदेशी पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया।

तीज माता की सवारी के आगे प्रदेशभर से आए प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, गैर नृत्य, बहुरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्छी घोड़ी आदि की अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, विभिन्न बैण्ड ग्रुप्स द्वारा भी प्रस्तुतियां ​दी गई।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के मंच से पीएम (Prime Minister) मोदी ने दिखाया संयुक्त राष्ट्र को आईना

admin

जल जीवन मिशन (JMM) की समीक्षा बैठक: जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि सभी अभियंता (All Engineers of PHED) लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कमर कसें

admin

चार साल बाद मंगलवार को अंजनी के लाल का जन्मोत्सव, निकलेगी ध्वज पदयात्रा

Clearnews