अजब-गजबजयपुर

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक ‘चांद ना ‘ उवाच…चांद पर जाने वाले यात्रियों को सलाम..!

भारत चांद पर जा पहुंचा है। आज इसरो 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिण ध्रुव की सतर पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करवाई। देश के विज्ञानियों की इस मानवरहित अभियान की सफलता से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। लोग आपस में बधाइयां दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। राजस्थान के एक मंत्री ने भी खुशी जाहिर की है और बधाई देते आश्चर्यजनक रूप से चांद पर पहुंचे यात्रियों को सलाम भेजा है..!

राजस्थान के खेल और युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना ने पत्रकारों को दिये बयान में कहा, हम कामयाब हुए हैं और सेफ लैंडिंग हुई..तो जो यात्री गये हैं हमारे..उनको सलाम करता हूं और हमारा देश एक कदम और साइंस में, स्पेस रिसर्च में आगे बढ़ा है उसकी सभी देश वासियों को बहुत बधाई देता हूं। चांदना के इस बयान के कांग्रेस के युवा नेता की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हो रही है।

Related posts

कोरोना संक्रमण के लिए फोकस्ड टेस्टिंग के निर्देश

admin

18 हजार लीटर अलग-अलग प्रसिद्ध ब्रांड के नाम से बिकने वाला नकली तेल बरामद

Clearnews

कुन्नूर हादसे (Coonoor accident) में शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव (Sqn leader Kuldeep Singh Rao) के परिवार को एक करोड रुपए (one crore rupees) की सहायता (assistance) राशि की घोषणा (Announcement)

admin