जयपुर

परकोटे में दोपहिया पार्किंग फ्री करने और पार्किंग ठेकों में सुधार की मांग

जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ ने शुक्रवार को नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त को ज्ञापन देकर परकोटे में दुपहिया पार्किंग फ्री करने और पार्किंग ठेकों में चल रही गड़बड़ियों को दूर करने की मांग की।

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल के नेतृत्व में जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, हवामहल बाजार, चांदपोल बाजार के पदाधिकारियों महापौर और आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बाजारों में दोपहिया पार्किंग नि:शुल्क होनी चाहिए। पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में होने चाहिए। पार्किंग की चार्जिंग स्लिप नियमानुसार डिजिटल मशीन से काटी जानी चाहिए जिससे उस पर टाइम अंकित हो।

वहीं 2 घंटे के बाद वहां से चौपहिया वाहन क्रेन द्वारा हटा दिया जाना चाहिए जिससे ग्राहकों को अधिकतम पार्किंग की सुविधा का लाभ मिले। जो व्यक्ति 2 घंटे से ज्यादा कार पार्किंग करना चाहे, उन्हे रामलीला मैदान या रामनिवास बाग की कार पार्किंग की सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। जयपुर व्यापार महासंघ ने निगम द्वारा व्यापारियों के लिए प्रस्तावित रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रद्द करने का अनुरोध किया।

बाजारों में फुटपाथी दुाकनदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई, जिससे आवागमन बिना बाधा के चल सके व बाहर से आने वाले देसी-विदेशी टूरिस्ट को वल्र्ड हैरिटेज सिटी देखने और खरीदारी करने का मौका मिल सके। हवामहल, चांदपोल, जौहरी बाजार और चौड़ा रास्ता के पदाधिकारियों ने अपने बाजारों की समस्याओं से महापौर को अवगत कराया।

महापौर ने परकोटे के व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही बाजारों का अवलोकन करेंगी और जो समस्याएं हैं उनके निराकरण का प्रयास करेगी। जौहरी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि महापौर ने दुपहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क हटाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए उन्होंने 15 फरवरी को होने वाले बाजारों की पार्किंग के ठेकों को आगे खिसकाने और उनमें कड़ी शर्तें डालने की बात कही है, ताकि पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लग सके।

Related posts

प्रदेश में बनेगी शहरी गैस वितरण नीति

admin

शान से निकली बूढ़ी तीज माता की शाही सवारी

Clearnews

भविष्य में सम्बंध तनावपूर्ण (Tensional Relationship) ना रहें, इसके लिए जरूरी हो गया है विवाह पूर्व परामर्श (Pre-wedding Counselling)

admin