जयपुरसामाजिक

जयपुर में सितम्बर में होगा कला समागम, सीएम गहलोत से मिली मंजूरी

राजस्थान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों, शिल्पियों, फोटोग्राफरों और रंगकर्मियों के लिए प्रदेश की राजधानी में जयपुर कला समागम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितम्बर 2023 में प्रस्तावित समागम के लिए 310 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। यह राशि राजस्थान ललित कला अकादमी के पीडी खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
सीएम गहलोत ने बजट में की थी घोषणा
सीएम गहलोत की स्वीकृति से समागम में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी, 7-7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कलाकार व मूर्तिकार शिविर, राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी, राष्ट्रीय कला संगोष्ठी और 3 दिवसीय सांस्कृतिक समागम का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में जयपुर कला समागम के आयोजन के लिए घोषणा की गई थी।

Related posts

खाटूश्याम मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

Clearnews

मोटरसाइकिल रैली के जरिये मुहाना सब्जी मंडी में दिया ‘‘मास्क नहीं तो सब्जी नहीं’’ का संदेश

admin

राजस्थान में 9वीं से 12वीं क्लास के लिए खुले स्कूल

admin