जयपुरप्रशासन

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत ने निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में बढ़ायी 6 रुपये तक मार्जिन राशि

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना: मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में दुकानदारों को मार्जिन राशि अब 4 के बजाय 10 रुपये प्रति पैकेट मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानदारों को अब फूड पैकेट वितरण के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये के स्थान पर 10 रुपये मार्जिन राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से उचित मूल्य दुकानदारों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में फूड पैकेट वितरण कार्य के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये मार्जिन राशि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त, 2023 को योजना के शुभारम्भ समारोह में यह मार्जिन राशि बढ़ाकर 10 रुपये प्रति पैकेट किये जाने की घोषणा की थी।

Related posts

उत्तर प्रदेश (UP) में रणछोड़ हुई कांग्रेस (Congress), योगी की (Yogi’s) चिंता (concern) बढ़ी, अखिलेश ने ली राहत की सांस (sigh of relief) !

admin

राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ, राजस्थान सरकार राज्य के आर्थिक विकास में महिलाओं की साझेदारी के लिए कृत संकल्पित

admin

मालपुरा (Malpura) में हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus ) की छानबीन को भाजपा (BJP) ने बनाई कमेटी

admin