जैसलमेरराजनीति

मुख्यमंत्री गहलोत ने रामदेवरा मंदिर में पूजा अर्चना की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार 9 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर पहुंचे। उन्होंने जयकारों के बीच लोक देवता बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम भाईचारा और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।
गहलोत ने मंदिर में रामदेव जी के भजन सुनने के साथ परिसर में संचालित भोजनशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देशभर में आस्था के केंद्र बाबा रामदेव मंदिर में राजस्थान सहित कई राज्यों के श्रद्धालु आते हैं। यहां पर व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। हमें यहां से देश को अखंड बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, जोधपुर शहर महापौर कुंती देवड़ा परिहार उपस्थित थे।

Related posts

महाराष्ट्रः शिवसेना के अनुसार नयी सरकार का गठन और शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर तक

Clearnews

आयकर विभाग के छापों में ओडिशा में 220 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद, पीएम मोदी ने कसा तंज

Clearnews

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा, रविवार को दोपहर 12 बजे अपने शीर्ष नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय जाऊंगा जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं..!

Clearnews