जयपुरराजनीति

मुख्यमंत्री गहलोत आज करेंगे ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ का लोकार्पण

राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर में दिल्ली की तर्ज पर बन रहे ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ का आज शुक्रवार 22 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फीता काटकर लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव उषा शर्मा, सचिव राजस्थान विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा, आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम, मंत्रिमण्डल के सदस्य और अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2021-22 में नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टीट्यूशन क्लब बनाया जाना प्रस्तावित किया था ताकि पक्ष व विपक्ष के विधायकगण में विधायी सद्भाव की भावना स्थाई रूप से बनी रहे। मुख्यमंत्री द्वारा 9 फरवरी, 2022 को परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पांच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है।
क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने के लिए सुसज्जित कमरों का निर्माण किया गया है। क्लब का निर्माण कार्य प्रस्तावित और अतिरिक्त कार्यों सहित आगामी 30 नवंबर, 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। गौरतलब है कि क्लब का संपूर्ण संचालन राजस्थान विधानसभा के अधीन होगा।

Related posts

राज्यपाल ने दिव्यांग खिलाड़ी अंशुल बंसल को प्रदान किया ऑटो बॉक लेग

admin

अधिकारी कर्मचारी फरार, कैसे दौड़ेगा परिवहन निगम

admin

पर्यटन (Tourism) के नाम पर नहीं होना चाहिए वनों (forests) और वन्यजीवों (forest animals) का विनाश, अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day)पर आयोजित वेबिनार में वनों को पर्यटन से जोड़ने की हुई जमकर पैरवी

admin