जयपुरधर्म

राजस्थान से जुड़ा राम मंदिर अयोध्या का एक और रिश्ता…! श्रीराम स्तम्भ के जरिए होगा राम की महिमा का बखान

राजस्थानी पत्थरों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है। भगवान राम की अयोध्या और राजस्थान का एक और रिश्ता जुड़ने जा रहा है। अयोध्या से रामेश्वरम तक जहां-जहां चरण पड़े रघुवर के वहां-वहां श्रीराम स्तंभ लगाए जाएंगे। श्रीराम स्तंभ से भगवान राम की महिमा का बखान किया जाएगा। अयोध्या से रामेश्वर तक श्री राम के वन गमन मार्ग पर श्रीराम स्तंभ लगाए जाएंगे। करीब 2500 किलोमीटर लंबे वन गमन मार्ग पर 290 स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर श्रीराम स्तंभ लगाए जाएंगे। साथ ही, इन स्थानों की महिमा बताई जाएगी। इन श्रीराम स्तंभों को राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में आकार दिया जा रहा है। पहला श्रीराम स्तंभ आबूरोड से अयोध्या के लिए रवाना हो गया है।
कारसेवकपुरम पहुंचा पहला स्तम्भ
यह रविवार को अयोध्या के कारसेवकपुरम में पहुंचा गया है। श्रीराम स्तंभ पर कलाकृतियों के साथ रामायण के श्लोक होंगे। इसका हिंदी और अंग्रेजी सहित चार भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। श्रीराम स्तंभ पर स्थान का नाम संदर्भ भौगोलिक महत्व भी अंकित होगा। सेंडस्टोन से निमित्त पहला श्रीराम स्तंभ अयोध्या में मणि पर्वत पर स्थापित होगा। पिंकसैंड स्टोन्स से निर्मित श्रीराम स्तम्भ की ऊंचाई 15 फीट तथा चैड़ाई तीन से चार फीट है।
इन 290 स्थानों को किसने खोजा जानें
श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान के रिसर्चर राम अवतार शर्मा (72 वर्ष) वह व्यक्ति हैं जिन्होंने करीब 40 साल तक अध्ययन कर उन 290 स्थानों की पहचान की, जहां श्रीराम गमन के दौरान रुके थे। अशोक सिंघल फाउंडेशन और एम2के फाउंडेशन इन स्तंभों का निर्माण का खर्च उठा रहा है।
श्रीराम स्तम्भ को मणिपर्वत के प्रांगण में किया जाएगा स्थापित
विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर को शिविर समापन के पूर्व दोपहर 12 बजे अशोक सिंहल फाउंडेशन द्वारा संत-धर्माचार्यों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय सहित विशिष्ट जनों की विशेष उपस्थिति में श्रीराम स्तम्भ का अयोध्या धाम पहुंचने पर कारसेकपुरम् में पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद स्तम्भ को मणिपर्वत के प्रांगण में स्थापित कर श्रीराम वन गमन मार्ग पर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

Related posts

क्रिकेटः भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में श्रृंखला जीतने का मौका गंवाया (missed), तीसरा मैच भारत सात विकेट (seven wickets) से हारा

admin

पर्यटन (Tourism) के नाम पर नहीं होना चाहिए वनों (forests) और वन्यजीवों (forest animals) का विनाश, अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day)पर आयोजित वेबिनार में वनों को पर्यटन से जोड़ने की हुई जमकर पैरवी

admin

जयपुर नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) ग्रेटर (Greater) विकास कार्यों (Development Works) के लिए बढ़ाएगा राजस्व (Revenue)

admin