जयपुरमौसम

राजस्थानः पलट रहा है मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ आधे घंटे बारिश.. इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके असर से हाड़ौती अंचल में मौसम में बदलाव हो चुका है। बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में रविवार शाम को अचानक हवा के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके असर से हाड़ौती अंचल में मौसम में बदलाव हो चुका है। बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में रविवार शाम को अचानक हवा के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।
किसान रबी की फसलों की तैयारियों में जुट गए है। खेतों में हकाई व फसल बुवाई का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में बरसात होने से किसानों को जबरदस्त फायदा मिला है, जहां अभी बुवाई नहीं हुई है वहां खेतों में नमी हो जाने से बुवाई आसान हो जाएगी। किसान सरसों,चना, गेंहू की फसलों की बुवाई कर रहे हैं।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 अक्टूबर को मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30 से 40 की रफ्तार से भी चलने की संभावना है। मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।

Related posts

मालपुरा (Malpura) में हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus ) की छानबीन को भाजपा (BJP) ने बनाई कमेटी

admin

परसा कोल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय (environment ministry) से क्लियरेंस, प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों (Thermal Power stations) को मिलेगा अतिरिक्त कोयला

admin

आसुरी शक्तियों का नरसंहार करने के लिए लिये गये श्रीगणेश जी महाराज के आठ अवतारों की कथा

Clearnews