जयपुरमौसम

राजस्थानः पलट रहा है मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ आधे घंटे बारिश.. इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके असर से हाड़ौती अंचल में मौसम में बदलाव हो चुका है। बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में रविवार शाम को अचानक हवा के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके असर से हाड़ौती अंचल में मौसम में बदलाव हो चुका है। बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में रविवार शाम को अचानक हवा के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।
किसान रबी की फसलों की तैयारियों में जुट गए है। खेतों में हकाई व फसल बुवाई का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में बरसात होने से किसानों को जबरदस्त फायदा मिला है, जहां अभी बुवाई नहीं हुई है वहां खेतों में नमी हो जाने से बुवाई आसान हो जाएगी। किसान सरसों,चना, गेंहू की फसलों की बुवाई कर रहे हैं।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 अक्टूबर को मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30 से 40 की रफ्तार से भी चलने की संभावना है। मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।

Related posts

वसुंधरा (Vasundhara)को सीएम (CM)बनाने के लिए रथयात्रा निकालेंगे रोहिताश्व( Rohitashv)

admin

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin

हैंडीक्राफ्ट आइटम अब राजस्थान सरकार की वेबसाइट और सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

admin