जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) को मिलेंगे 6 नये न्यायाधीश (Judges), सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम ने दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के लिए 6 नए न्यायाधीशों (judges) के लिए नामों को मंजूरी दे दी है। नए न्यायाधीशों में तीन नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से है, जबकि तीन नाम वकील कोटे से तय किए गए हैं। लंबे समय से न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहे राजस्थान हाईकोर्ट के लिए राहत भरी खबर है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के लिए 6 नए न्यायाधीशों के लिए नामों को मंजूरी दे दी है। नए न्यायाधीशों में तीन नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से है, जबकि तीन नाम वकील कोटे से तय किए गए हैं। न्यायिक अधिकारी कोटे से डीजे उमाशंकर व्यास, विनोद कुमार भारवानी और मदन गोपाल व्यास के नाम मंजूर किए गए हैं। वहीं, वकील कोटे से गणेश राम मीणा, सुदेश बंसल और अनूप ढंड के नाम तय किए हैं।

कॉलेजियम ने केन्द्र सरकार को पूर्व में भेजे अधिवक्ता फरजंद अली के नाम पर पुनर्विचार कर एक बार फिर सरकार को भेजा गया है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद हाईकोर्ट जज की नियुक्ति वारंट जारी किए जाएंगे।

राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 50 पद स्वीकृत हैं, जबकि इनमें से 27 पद खाली चल रहे हैं। वहीं, नंवबर महीने तक दो अन्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं। न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट कॉलेजियम ने करीब एक साल पहले 7 न्यायिक अधिकारियों सहित करीब 12 वकीलों के नाम सुप्रीम कोर्ट भेजे थे।

Related posts

राजस्थान ब्राह्मण महासभा (Rajasthan Brahmin Mahasabha) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) का आवंटन (Allotment) निरस्त, आवासन मंडल (housing board) ने मांगा जमीन (land) और दुकानों (shops) का कब्जा

admin

राजस्थान में पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को औद्योगिक दर पर मिलेगी बिजली

admin

विरासत (heritage) के नुकसान पर यूनेस्को (UNESCO) का राजस्थान सरकार (Raj govt.) को नोटिस

admin