चुनावजयपुर

स्वतंत्र, निर्भीक एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की पुख्ता व्यवस्था की जाय : मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान

राजस्थान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए साथ ही निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्षता से चुनाव की हर स्तर पर समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की चाक चौबंद इंतजाम किये जाए साथ ही इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले के रिटर्निंग अधिकारियों को लगातार फील्ड विजिट करने, चुनावों से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं एवं इंतजामों को दुरुस्त रखने, आचार संहिता की प्रभावी पालना सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिये। मतदाता सूची का प्रदर्शन समस्त मतदान केन्द्र पर किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
सक्षम एप का किया जाए प्रचार-प्रसार
गुप्ता ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा हो वहां पर स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन कर वहां पर मिशन-75 के तहत मतदान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सी-विजिल, सक्षम एप के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर शौचालय रैम्प आदि की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं की श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को प्रथम बार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है, ऐसे मतदाताओं को निश्चित मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये।
कैरी बैग का किया विमोचन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस को मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु व्यापार मण्डल एसोसिएशन द्वारा तैयार किये गये कैरी बैग का विमोचन किया। इस दौरान व्यापार मण्डल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल ने आश्वासन दिया कि मतदान दिवस को स्वेच्छा से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए महिला बूथ बनाए जाएंगे जिसमें महिला कांस्टेबल, महिला गार्ड व महिला स्टाफ की नियुक्ति की जाए।
बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ आरुषि अजय मलिक, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबू सूफियान चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) स्किल इंस्टीट्यूट (Skill Institute) से कराएगा अपने चालकों (Drivers) की ट्रेनिंग

admin

प्रदेश में समयबद्ध होगी भर्ती प्रक्रिया

admin

ताजमहल विवाद में कूदा जयपुर का पूर्व राजपरिवार, दस्तावेज आज भी पोथीखाने में मौजूद

admin