क्रिकेटदिल्ली

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के बल्ले पर नजर आया ‘ऊॅं’… तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ जारी है। इसका 18वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप के तमाम लम्हे वायरल हुए हैं। लेकिन वर्ल्ड कप का 15वां मुकाबला काफी चर्चा है, जिसमें नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया था। हार-जीत से परे दर्शकों को इस मैच की सबसे खास बात लगी केशव महाराज का बल्ला।
जी हां, जब भारतीय मूल के केशव 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो पब्लिक उनके बल्ले पर ॐ का साइन देखती रह गई। अब सोशल मीडिया पर उनके बल्ले की तस्वीर छा गई हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब केशव ने अपने बल्ले को लेकर सुर्खियां बटोरी हों।
पहले भी वायरल हुई है बैट की तस्वीर
केशव सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.2 लाख लोग फॉलो करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ खूबसूरत लम्हों को पोस्ट किया है। साल 2022 के दिसंबर महीने में केशव ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान अपने बल्ले को निहार रहे हैं। इस बल्ले पर आप ओम का चिन्ह साफ देख सकते हैं। इस पोस्ट को अबतक तीन लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
कौन हैं केशव महाराज?
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए खेलते हैं। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। केशव महाराज और उनकी पत्नी लेरिशा दोनों ही भारतीय मूल के हैं। उनकी शादी साल 2022 अप्रैल महीने में हुई थी। केशव साउथ अफ्रीका में रहते हैं, लेकिन रीति-रिवाज पूरी तरह से भारतीय फॉलो करते हैं। जी हां, सभी हिंदू त्योहार भी मनाते हैं। केशव महाराज का भारत के साथ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भी गहरा कनेक्शन है। दरअसल, केशव के पिता ने एक साझात्कार में बताया था कि उनके पूर्वज सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। 1874 में उनके पूर्वज अच्छी नौकरी की तलाश में भारत से डरबन आ गए थे।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024 : 19 अप्रेल से 1 जून के बीच सात चरण में होंगे चुनाव, परिणाम 4 जून को

Clearnews

एल्विश यादव को झटका..! सागर ठाकुर की पिटाई के बाद एफआईआर, वायरल वीडियो में कहा- जान से मार दूंगा

Clearnews

आखिरकार, 25 वर्षों के बाद पाकिस्तान ने कबूला, कारगिल में मरे थे उसके सैनिक

Clearnews