भोपालराजनीति

कोई शर्म नहीं, कितना नीचे गिरोगे…! नीतीश की भाषा पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए ज्ञान पर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को घेरा है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें शर्म नहीं है। वह इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े नेता हैं। उनके बयान पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पीएम मोदी ने कहा कि देश को दुनिया में कितना नीचा गिराओगे।
गठबंधन पर बोला हमला
पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर ऐसी भाषा में गंदी बातें कीं। कोई शर्म नहीं है उनको। इंडी गठबंधन का कोई भी नेता उनके खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ है। माता-बहनों की इज्जत ये लोग कैसे कर सकते हैं। कैसा दुर्भाग्य आया देश का। कितना नीचे गिरोगे। दुनिया में देश को नीचा गिराओगे।
एमपी में था लापता माॅडल
उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस का लापता मॉडल था। इसमें पानी, बिजली, सड़क, रोजगार और घर लापता था। कांग्रेस की सरकार में नौजवानों का भविष्य लापता था। पीएम ने कहा कि देश के किसानों को हमने संकट से निकाला है। बीजेपी की सरकार ने देश के जरूरतमंदों के लिए अपने अन्न के भंडार भी खोल दिए। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को लपेटे में लिया। मौत मंडरा रही थी, जिंदगी बचाना हर किसी की जिम्मेदारी थी। उस संकट में हमने लंबा समय निकाला है। दिल्ली में आपका ये बेटा शांत नहीं बैठता था। हर पल यही सोचता था कि गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। मां की आंख में आंसू नहीं दिखना चाहिए।
लोगों से मोबाइल के टॉर्च जलवाए
वहीं, मुफ्त राशन योजना के समर्थन के लिए पीएम मोदी ने लोगों से मोबाइल के टॉर्च जलवाए। फ्री राशन योजना को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि आपको जिस अदालत में जाना है चले जाइए, मैं जनता की अदालत में खड़ा हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जन औषधि केंद्र की दुकानों में दवाओं पर 80 फीसदी छूट मिलती है। हमारी प्राथमिकता माताओं और बहनों की सशक्तिकरण है।

Related posts

राजस्थान: 231 दिनों से नंगे पांव विधायक…अब सीएम भजनलाल की मौजूदगी में पहने जूते

Clearnews

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ना बोलने देने का आरोप मढ़कर बाहर आयीं ममता बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं उनके आरोप झूठे

Clearnews

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बर्खास्त मंत्रियों को स्पष्ट संदेश, अब नहीं मिलेगी मंत्रीमंडल में जगह

admin