दिल्लीदुर्घटना

जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग… दो लोगों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे

राजस्थान के जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। इस घटना में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। वहीं, 10-12 लोग झुलस गए हैं। घटना गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुई। झुलसी हुई सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बुरी तरह से जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि बस में आग किस कारण से लगी है।
बताया गया कि, जयपुर से दिल्ली स्लीपर बस जब बुधवार देर शाम गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर पहुंची तो बस में से आग की लपटे उठने लगीं। बस में चीख-पुकार मच गई। बस में काफी सवारियां मौजूद थीं। बस में लगी आग को देखते हुए तत्काल ही इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी।
एक दर्जन सवारियां झुलसीं
मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया। बताया गया है कि बस में लगी आग की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 10-12 लोग झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस में आग किस कारण से लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘बर्निंग बस’ का वीडियो आया सामने
वहीं, बस में लगी भीषण आग का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बस में तेज लपटें निकल रही हैं। फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोग बस में लगी आग का वीडियो बना रहे हैं। इस घटना में बस बुरी तरह से जल गई है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घटना के वक्त बस में कितनी सवारियां मौजूद थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जांच की जा रही है
घटना को लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि घटना बुधवार देर शाम करीब साढ़े आठ-नौ बजे के बीच की है। दो लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई है। झुलसे हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Related posts

क्या आम-मिठाई दिला पाएगी केजरीवाल को जमानत..! ब्लड शुगर बढ़ाने की निंजा टेकनीक कितनी कारगर

Clearnews

कतर में 8 पूर्व नौसेना कर्मियों के मौत की सजा मामले में भारत सरकार ने दाखिल की अपील

Clearnews

लंबित मामलों पर टिप्पणी कोर्ट की अवमानना संबंधी अटार्नी जनरल के कथन पर छिड़ी बहस

admin