चुनावजयपुर

12वीं पास करने पर स्कूटी, नर्सरी से पीजी तक की फ्री पढ़ाई… भाजपा ने लगाई वादों की झड़ी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए आज पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादों की झड़ी लगा दी है। साथ ही, राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल में हुए पेपर लीक के मामले को जमकर उछाला और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। प्रदेश के चुनावी मैदान में ताल ठोकते हुए भाजपा ने आज (गुरुवार) को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प जारी करते हुए कहा कि अन्य पार्टियों के लिए घोषणापत्र एक औपचारिकता होगी, लेकिन हमारे लिए यह विकास का रोड मैप है। भाजपा ने संकल्प पत्र में वादों की झड़ी लगा दी है।
भाजपा के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें-
1. राजस्थान के हर जिले में ‘महिला थाना’ और सभी पुलिस स्टेशनों में श्महिला डेस्कश् बनाए जाने का वादा।
2. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ शुरू करने का वादा। भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।
3. पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा।
4. मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा।
5. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 साल तक मुफ्त राशन का देने वादा।
6. प्रदेश में 12वीं बेटियों के फ्री स्कूटी देने का वादा।
7. राजस्थान के गरीब परिवारों को पक्के आवास, आर्थिक सहायता और निःशुल्क शिक्षा का वादा।
8. किसानों को गेहूं पर 2700 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा।
9. कांग्रेस सरकार के घोटाला पर श्वेत पत्र जारी कर एसआईटी से जांच करवाने और दोषियों को सजा देने का वादा।
10. भाजपा ने ढ़ाई लाख युवाओं को नौकरी व पुलिस में महिलाओं की 33 प्रतिशत भर्ती का वादा किया।

Related posts

भीषण कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर नगर निगम ग्रेटर का अमानवीय चेहरा (inhuman face) सामने आया, उजाड़े गरीबों के आशियाने

admin

बोर्ड बैठक के बाद बीवीजी कंपनी को हटाने की तैयारी में नगर निगम

admin

एनसीबी के छापों के बाद कॉमेडियन भारती पति हर्ष के साथ हिरासत में

admin