जयपुर

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) ने आमागढ़ (Aama Garh) पर पूजा-अर्चना (Worship) की अनुमति दी, फोर्ट (Fort) का ताला खोला

आमागढ़ (Aama Garh) पहाड़ी पर स्थित अंबा माता मंदिर को आम श्रदालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिया गया है। मंदिर खोले जाने के बाद भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। ध्वज फहराने और उतारने के विवाद के बाद सांसद मीणा ने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंनें तीन दिन में मंदिर खोलने और आम लोगों के दर्शनों के लिए खोलने की मांग की थी। इस पर राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) ने मंदिर खोलने और श्रदालुओं को आम मंदिरों की तरह ही दर्शनों और पूजा-अर्चना (Worship) की अनुमति दे दी।

सरकार के इस निर्णय का डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत करते हुए एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं का सम्मान करने के लिए आपका आभार। अब अंबा माता मंदिर में बुधवार को मीणा की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी समर्थकों के साथ सवेरे 9 बजे दर्शनों के लिए जाएंगी। यहां वे पूजा- अर्चना करेंगी। मीणा ने कहा कि दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद वे भी मंदिर में पूजा के लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सांसद मीणा ने 1 अगस्त को आमागढ़ पर ध्वज फहराने का आह्वान किया था जबकि पुलिस ने इस क्षेत्र में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी थी और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी। इसके बावजूद मीणा अपने समर्थकों के साथ जंगल के रास्ते तीन किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर किले पर पहुंचे और वहां झंडा फहराया था।

raajasthaan sarakaar (rajasthan govt.)  ne aamaagadh (aama garh) par pooja-archana (worship) kee anumati dee, phort (fort) ka taala khola

Related posts

डेढ़ माह का मासूम नींद डिस्टर्ब कर रहा था.. मां ने ही बेरहमी से मार डाला..!

Clearnews

अब भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5 वां विकल्प, 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर माना जाएगा अयोग्य : आरपीएससी

Clearnews

अवैध खनन (Illegal mining) और परिवहन (Transportation) के खिलाफ राजस्थान भर में (across Rajasthan) कार्यवाही तेज

admin