चुनावजयपुर

‘बेटा आज तक भुगत रहा सजा…’ पायलट के पिता राजेश का जिक्र कर पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस आलाकमान पर तंज कसते हुए कहा कि जब-जब किसी नेता ने गांधी परिवार के खिलाफ कुछ बोला है। तो उसे उसका मूल्य चुकाना पड़ा है। शाहपुरा के कोटड़ी कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गांधी परिवार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में भाजपा की सरकार आएगी, तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा। राजस्थान के विकास की दिशा मिलेगी। यहां उन्होंने गुर्जर वोटों को भी साधने की कोशिश की।
राजस्थान के नवगठित शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा की। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन से एक दिन पहले हुई इस सभा में पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला। साथ ही, आमसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मत और समर्थन मांगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के घोषणा पत्र को गुमराह पत्र बताया। उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा। रोजगार के लिए ईमानदार सरकार और शांति आवश्यक होती है जो भारतीय जनता पार्टी ही देगी।
राजेश पायलट के जरिए सचिन के दर्द का किया जिक्र
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस आलाकमान पर तंज कसते हुए कहा कि जब-जब किसी नेता ने गांधी परिवार के खिलाफ कुछ बोला है। तो उसे उसका मूल्य चुकाना पड़ा है। मोदी ने आगे कहा कि ‘एक बार राजेश पायलट जी ने कांग्रेस की भलाई के लिए उन्हें चुनौती दी थी, लेकिन यह बात इन्हें अच्छी नहीं लगी तो राजेश पायलट भी उनके सामने झुक गए, लेकिन देखिये कि इस बात की सजा वो आज उनके बेटे को दे रहे हैं।’ दरअसल, सचिन पायलट के दर्द को उजागर कर यहां पीएम मोदी ने गुर्जर वोटों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश भी की।
निर्दलीयों पर भी बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इस बार कांग्रेस को राजस्थान में इतनी बड़ी हार मिलेगी कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। राजस्थान के बड़े से बड़े नेताओ का बिस्तर इस बार गोल होने वाला है। गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है । कांग्रेस के लोगों ने उन्माद फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दिया है। राजस्थान में उद्योगों का पलायन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों पर भी तंज करते हुए कहा कि यह सारे नकली हैं मोदी तो सिर्फ वही है, जहां कमल है।

Related posts

भारत की पहली स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर ऐप का लोकार्पण

admin

सैलानियों के सामने भिड़ गईं रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की 2 बाघिनें ऋद्धि और सिद्धि

admin

राजस्थान आवासन मंडल के 75 प्रोजेक्ट्स रेरा में पंजीकृत

admin