क्रिकेटदिल्ली

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यह बड़ा दिग्गज गैरमौजूद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम 5 मैचों की टी-2- सीरीज खेलेगी।
आगामी टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप विश्व विजेता टीम के मेंबर थे। अब वॉर्नर की जगह ऐरन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में मैथ्यू वेड कप्तानी करने वाले हैं। वहीं, इस टी-20 टीम में पैट कमिंस और वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
बता दें कि वार्नर ने टी-20 सीरीज के लिए खुद को अलग कर दिया है। यानी ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता वनडे टीम के केवल सात खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलते दिखेंगे तो वहीं रिजर्व स्पिनर तनवीर संघा भी टीम का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम जैम्पा, तनवीर सांघा।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

पूरा शेड्यूल

23 नवंबर – पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर – दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से
01 दिसंबर- चैथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से
03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से

Related posts

ठंड से राहत मिलने के आसार, दिल्ली-एनसीआर से हटने लगी कोहरे की चादर

Clearnews

पतंजलि विज्ञापन मामले को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी और कहा, हमें कानून का ज्ञान कम..!

Clearnews

IPL 2024 Auction:24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क तो पैट कमिंस 20.5 करोड़ में बिक कर बने सबसे महंगे खिलाड़ी !!

Clearnews