ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध गुवाहाटी में खेले गये तीसरे टी-20 मैच में मंगलवार रात भारत, जीत की दहलीज पर था। विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड टिके हुए थे। दोनों ही धुरंधर बल्लेबाज हैं और आतिशी पारियों के लिए पहचाने जाते हैं। इन दोनों के लिए भी दो ओवर में 43 रन बनाने की चुनौती कोई सरल नहीं था। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर की जिम्मेदारी स्पिनर अक्षर पटेल को सौंपी और इसी ओवर में विकेटकीपर ईशान किशन से वो गलती हो गयी जिससे देख पूरा भारतीय क्रिकेट प्रेमी सदमे में हैं। इस एक गलती का भुगतान भारत को हार के रूप में करना पड़ा।
Looks like Ishan Kishan is playing for Australia.#INDvsAUS pic.twitter.com/xm41rIGPpV
— 𝐒 𝐰 𝐚 𝐫 𝐚 ⎋ (@SwaraMSDian) November 28, 2023
हुआ यूं कि अक्षर ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी और मैथ्यू वेड इसे मारने से ऐसे चूके कि वे अपना संतुलन थोड़ा खो बैठे। बस पलक झपकते ही विकेटकीपर ईशान किशन ने उत्साह में गिल्लियां बिखेरते हुए स्टंपिंग की जोरदार अपील कर डाली। स्टंप आउट की इस अपील को कन्फर्मेशन के लिए तीसरे अंपायर के पास भेजा गया। इस दौरान रीप्ले फुटेज से पता चला कि ईशान किशन ने स्टंप के ठीक सामने गेंद कलेक्ट कर गिल्लियां बिखेर दी थीं। इसके बाद टेलीविजन अंपायर ने इसे सीधे नो-बॉल करार दिया। ईशान की इस गलती की सजा भुगती अक्षर पटेल ने, क्योंकि उन्हें नो- बॉल के कारण अगली गेंद पर फ्री-हिट दी गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने लॉन्ग-ऑन पर छक्के के लिए उछाल दिया।
उल्लेखनीय है कि एमसीसी के नियम 27.3.1 के अनुसार, ‘विकेटकीपर स्ट्राइकर एंड पर पूरी तरह से विकेट के पीछे रहेगा जब तक कि गेंद खेल में न आ जाए। जब तक कि गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद स्ट्राइकर के बल्ले या बल्लेबाज को छू न ले या विकेट को पार न कर दे।’ इसके अलावा, कानून 27.3.2 की मानें तो, ‘विकेटकीपर के इस कानून के उल्लंघन के साथ ही अंपायर को अगली बॉल नो बॉल देना होगा।’
इस तरह कप्तान मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में आखिरी तीन गेंदों पर अक्षर पटेल को एक छक्का और एक चौका लगाया जबकि विकेटकीपर ईशान किशन की चूक से चार रन बाई के तौर पर मिले। अब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी और हाल ही में वनडे विश्व कप में दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान पर ऐसी ही चमत्कारिक जीत दिलाने वाले मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरी गेंद पर छक्का और आखिरी तीन गेंदों पर चौके जड़ते हुए टीम को पांच विकेट पर 225 रन तक पहुंचा दिया।
वसीम अकरम ने पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर ली चुटकी, कहाः ‘गेंदबाजी औसत 100 और बल्लेबाजी औसत 9 की ‘