जयपुरधर्म

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

जयपुर के आराध्य Govind Devji Mandir में झांकियों के समय में परिवर्तन हो गया है। यह परिवर्तन कार्तिक मास की पूर्णिमा यानी मंगलवार, 28 नवंबर 2023 से लागू हो चुका है। वर्तमान जानकारी के अनुसार परिवर्तित समय 29 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। इसके बाद यदि परिवर्तन किया जाएगा तो ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से सूचना दी जाएगी।

मंदिर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 28 नवंबर 2023 से Govind Devji Mandir में मंगला की आरती की शुरुआत सुबह पांच बजे से होगी जो 15 मिनट की अवधि के लिए रहेगी। इसके बाद धूप आरती सुबह 07 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 09 बजे तक रहेगी। ध्यान दिला दें कि श्रद्धालु गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन के बाद निकट ही गोपीनाथ जी के मंदिर और फिर राधा दामोदर के मंदिरों में भी जाते हैं। इन मंदिरों में भी गोविंद देव के मंदिर के अनुसार झांकियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

Related posts

एक्शन में राजे, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा

admin

1 विरासत है ऐतिहासिक गुलाबीनगर का परकोटा, दरबार स्कूल की जगह नई इमारत बनाने के लिए इसी परकोटे को ही ध्वस्त करने की कोशिश

admin

अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया पर बरसा महादेव का प्रकोप, रिटायरमेंट से करीब तीन महीने पहले ही एसीबी के ट्रेप में फंसे, राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के समय पहाड़िया ही थे कलेक्टर

admin