जयपुरधर्म

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

जयपुर के आराध्य Govind Devji Mandir में झांकियों के समय में परिवर्तन हो गया है। यह परिवर्तन कार्तिक मास की पूर्णिमा यानी मंगलवार, 28 नवंबर 2023 से लागू हो चुका है। वर्तमान जानकारी के अनुसार परिवर्तित समय 29 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। इसके बाद यदि परिवर्तन किया जाएगा तो ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से सूचना दी जाएगी।

मंदिर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 28 नवंबर 2023 से Govind Devji Mandir में मंगला की आरती की शुरुआत सुबह पांच बजे से होगी जो 15 मिनट की अवधि के लिए रहेगी। इसके बाद धूप आरती सुबह 07 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 09 बजे तक रहेगी। ध्यान दिला दें कि श्रद्धालु गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन के बाद निकट ही गोपीनाथ जी के मंदिर और फिर राधा दामोदर के मंदिरों में भी जाते हैं। इन मंदिरों में भी गोविंद देव के मंदिर के अनुसार झांकियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

Related posts

आलाकमान (high command) का मिला संदेश (message) तो पलटे मेघवाल

admin

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose)की 125वीं जयंती ( birth anniversary) आज, इंडिया गेट पर होलोग्राम प्रतिमा (Hologram statue) का अनावरण

admin

फिर पटरी पर दौडेगी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’

admin