प्रशासनरांची

60 नहीं 50 पर मिलने लगेगी पेंशन: ये लोग होंगे पात्र, सरकार ने किया बड़ा ऐलान !

झारखण्ड सरकार ने एक खास वर्ग के लोगों के लिए पेंशन के आयुवर्ग को घटाकर 60 से 50 वर्ष कर दिया है। यह फैसला कमजोर आर्थिक वर्ग को समर्थन देने के लिए किया गया है।
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य के आदिवासी और दलित 50 की उम्र के होते ही पेंशन लाभ के हकदार होंगे। राज्य में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)नीत सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘सरकार ने आदिवासियों और दलितों को 50 की उम्र होने पर पेंशन लाभ प्रदान करने का फैसला किया है। उनमें मृत्यु दर अधिक है और उन्हें 60 वर्ष के बाद नौकरियां भी नहीं मिलतीं। यह फैसला विशेषरूप से राज्य के कमजोर आदिवासी समूहों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।’ सोरेन ने दावा किया कि वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य बनने के बाद से 20 वर्षों में सिर्फ 16 लाख लोगों को पेंशन लाभ मिला, लेकिन उनकी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या बढ़ा दी है और अब यह 36 लाख लोगों को पेंशन प्रदान करती है।
36 लाख लोगों को मिली पेंशन
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार के चार वर्षों में हमने 60 साल से अधिक उम्र के 36 लाख लोगों को पेंशन प्रदान की है। इनमें 18 साल से अधिक उम्र की विधवाएं और शारीरिक रूप से अक्षम लोग शामिल हैं।’ सोरेन ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार जन कल्याण के लिए अथक रूप से कार्य कर रही है और बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें पहली बार लागू किया जा रहा है, जिसमें उनकी सरकार का पहुंच कार्यक्रम ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ भी शामिल है।
घर तक पहुंचाना है लाभ
उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना का मकसद ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 4,547 करोड़ रुपये की 343 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड में युवाओं को सरकारी नौकरी देने में बाधाएं पैदा कर रही है और राज्य सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए काम करेगी।

Related posts

ट्रंप कैबिनेट में तुलसी गबार्ड और विवेक रामास्वामी को अहम पद

Clearnews

उत्तराखंड 27 जनवरी को UCC लागू करने वाला पहला राज्य बनने को तैयार

Clearnews

चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार

Clearnews