जयपुरराजनीति

पर्ची खोलने के डेढ़ महीने बाद वसुंधरा के आवास पर सीएम भजन लाल, सियासी गलियारों में चर्चा

राजस्थान में अब भजन लाल की सरकार है। सरकार को डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है और कई बड़े निर्णय लेकर सरकार ने सभी को चैौंकाया भी है। भजन लाल के सीएम बनने के बाद वसुंधरा इन दिनों पार्टी से दूर बनाकर बैठी हैं। कई बैठकों में वे नहीं पहुंची। यहां तक कि जब पीएम मोदी भाजपा कार्यालय आए, तब भी राजे वहां मौजूद नहीं थीं। हालांकि विधानसभा सत्र की कार्यवाही में उन्होंने भाग लेकर सभी को चैंका दिया। उधर, भजन लाल शर्मा भी सीएम बनने के बाद वसुंधरा राजे से नहीं मिले थे। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को मुलाकात हुई।
मुख्यमंत्री बनने के डेढ़ महीने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएमओ पहुंचे। वहीं इस मुलाकात का समय बेहद खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जयपुर आए थे। इसके एक दिन बाद दोनों में मुलाकात हुई। इस मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजे ने भी गुरुवार को एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी का स्वागत किया था। इसकी तस्वीर भी सामने आई है।
राजे की भूमिका अभी तय नहीं
भाजपा आलाकमान ने इस बार राजस्थान की बागडोर भजन लाल शर्मा के हाथों में दी है। राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, ऐसे में पार्टी अभी तक उनकी भूमिका तय नहीं कर पाई है। हालांकि जेपी नड्डा की टीम में उन्हें बरकरार रखा गया है। ऐसे में फिलहाल वे पार्टी उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं। उनके पुत्र दुष्यंत सिंह सांसद हैं और इस बार भी झालावाड़ से सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

Related posts

प्रशासन (administration) गांवों और शहरों के संग (with the villages and Cities) अभियान (campaign) का बहिष्कार करेंगे राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) के कर्मचारी

admin

उद्यमों की सुगम स्थापना और निवेश प्रोत्साहन के लिए रिप्स-2019 एवं रिप्स-2014 में संशोधन को मंजूरी, एससी-एसटी उद्यमियों को मिलेगा विशेष पैकेज का लाभ

admin

महाराष्ट्र: सत्ता-साझेदारी के बीच एकनाथ शिंदे का ‘बड़ा फैसला’ जल्द, आज सीएम का नाम हो सकता है घोषित

Clearnews