आर्थिकजयपुर

अंतरिम बजट में दिया कुमारी ने की ERCP सहित कई बड़ी घोषणाएं , यहाँ पढ़ें क्या क्या है ख़ास

Rajasthan budget 2024-2025 : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज गुरूवार को विधानसभा में अपना पहला अंतरिम बजट पेश किया।यह बजट वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। 22 सालों बाद सदन में बजट पेश करने वाली वे पहली मंत्री हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते आ रहे थे। इस बजट में कई घोषणाएं की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए पेश इस अंतरिम बजट में पौध रोपण कर अरावली की पहाड़ियों के संरक्षण को भी महत्व दिया गया है।
ये हैं मुख्य घोषणाएं:
परिवहन : स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान
जलजीवन मिशन में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए जाएंगे। 15000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
ईआरसीपी के लिए 45000 करोड़ का बजट प्रावधान किया है।
सोलर एनर्जी और ई-व्हीकल
5 लाख से अधिक घरों पर सोलर प्लांट स्थापित होंगे, ऐसे परिवारों को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह निशुल्क मिल सकेगी।
उदयपुर, कोटा, जयपुर, जोधपुर के लिए 500 इलेक्ट्रिक बस की घोषणा
वन एवं पर्यावरण
ट्री आउट साइड फॉरेस्ट इन राजस्थान कार्यक्रम के तहत 4 करोड़ पौधे वितरित होंगे।
अरावली हिल्स को सुरक्षित करने 30 हजार हेक्टेयर में पौधरोपण होगा।
किसान/श्रमिक
किसानों को संबल देने के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन शुरू होगा। 2000 करोड़ का प्रावधान है।
अल्पआय वर्ग, लघु, सीमान्त, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्राओं को केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
चीनी और गुड़ पर मंडी शुल्क समाप्त किया है।
18 से 45 आयु वर्ष के श्रमिक और वेंडर्स के लिए मुख्यमंत्री पेंशन योजना लागू होगी। इसमें 60 से 100 रुपए मासिक प्रीमियम देने पर 2000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। इसमें राज्य सरकार 400 रुपए प्रीमियम देगी।
युवा-रोजगार
आगामी वर्ष सरकार के अधीन 70 हजार पदों पर भर्ती होगी।
युवाओं की काउंसलिंग और मार्गदर्शन के लिए सभी संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित होंगे।
जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सेलिरेटर्स की स्थापना की जाएगी। इसमें सोफ्टवेयर कोडिंग, रोबोटिक फैब लेब और मल्टी मीडिया वीएफएक्स संबंधी सुविधाएं होंगे। इसके लिए 1000 करोड़ रूपए व्यय होंगे।
मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा की, इसके लिए जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स स्थापित होगा। 100 करोड़ का प्रावधान है।
उदयपुर, जयपुर और भरतपुर में छात्राओं के लिए 25-25 करोड़ रूपए की लागत से रेजीडेंशियल गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट स्थापित होंगे।
सेल्फ डिफेंस की उच्चतम श्रेणी ब्लैक बेल्ट को स्पोर्ट्स कोटा में शामिल किया गया है।
लाडो प्रोत्साहन और लाडली सुरक्षा योजना
गरीब परिवार की बालिकाओं के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू मिलेगा। की जाएगी। इसमें 1 लाख रूपए का सेविंग बॉड
सार्वजनिक स्थलों, बालिका छात्रावासों और नारी निकेतनों में लाडली सुरक्षा योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
पर्यटन
• महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित होगा। इसमें चावण्ड, हल्दीघाटी, गोगुंदा, कुंभलगढ़, दिवेर और उदयपुर में सौ करोड़ के विकास कार्य किए जाएगे। प्रदेश में आर्ल्ड फोर्स म्यूजियम की स्थापना होगी।
धार्मिक क्षेत्र में विकास
गोविंद देव जी जयपुर ,मानगढ़ धाम बांसवाड़ा ,पूंछरी का लौठा डीग, त्रिनेत्र गणेश जी रणथंबोर सहित 20 मंदिरों के विकास पर 300 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
अन्य क्षेत्रों में विकास
प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों की सुविधा के लिए लैंड टैक्स समाप्त की घोषणा की गयी।
पुलिस के आधुनीकीकरण पर 200 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बसों में किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित होगी
कर्मचारियों को पदोन्नति में डीपीसी के लिए दो साल की छूट।
वेतन और जीपीएफ की सभी सूचनाएं मोबाइल एप पर उपलब्ध कराई जाएंगीं।
पेंशन रिटायरमेंट डे पर ही जारी की जाएगी।
वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का राज्य लेखानुदान पेश करने के दौरान विपक्ष के कुछ विधायकों ने हंगामा भी किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए विपक्षी विधायकों से कहा कि आप मर्यादा में रहे और सदन की गरिमा भी बनाए रखे। एक महिला बजट पढ़ रही है आप लोगों को उसका प्रोत्साहन करना चाहिए।

Related posts

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को बैंडवादन के बाद आज सीएम गहलोत ने ली परेड की सलामी

Clearnews

मोना को बचाने के लिए 7 दिन से जारी है प्रयास, सबसे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी दर परेशानी..

Clearnews

वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक इन टाइम टेक का Turnover रहा 300 करोड़ रुपये..!

Clearnews