क्राइमजयपुर

जयपुर: केवल 40 सेकंड और चोर ले उड़े 2 लाख से ज्यादा की रकम..! सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिनदहाड़े टैक्सटाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने महज 40 सेकंड में 2.10 लाख रुपए चुरा लिए। मामले की जांच की जा रही है।
राजधानी में चोरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। चोरी का ताजा मामला सामने आया है। मालपुरा गेट थाना इलाके में जहां दिन दहाड़े चोरों ने एक टैक्सटाइल शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों की नगदी चुरा ली।
टेक्सटाइल कारोबारी नवरंग प्रसाद ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित कारोबारी बैंक के काम से शुक्रवार दोपहर कुछ देर के लिए दुकान पर ताला लगा कर गया था और इसी दौरान दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
दो चोर पहले दुकान के बाहर आकर सीढ़ियों पर बैठे और एक चोर दुकान का लॉक मास्टर-की से खोल अंदर घुसा। इस दौरान दूसरा चोर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए दुकान के बाहर सीढ़ियों पर ही बैठा रहा। दुकान के अंदर घुसे चोर ने महज 40 सेकंड में गल्ला खोलकर उसमें रखे 2.10 लाख रुपए चुरा लिए। इसके बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए।
बैंक से वापस आकर जब पीड़ित ने गल्ला संभाला तो नगदी गायब मिली। इसके बाद जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करी तब चोरी की वारदात का पता चला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करना शुरू किया है।

Related posts

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin

शिवराज का अध्यक्ष व उपाध्याय का सचिव बनना तय

admin

गहलोत-पायलट को घेरने की रणनीति ! राजे की चली लेकिन करीबियों के टिकट अटके

Clearnews