क्राइम न्यूज़जयपुर

पुलिस ने गंजा किया बलात्कार कर हमला करने वालों को और सार्वजनिक रूप से घुमाया..!

जयपुर में राजस्थान की राजधानी में हुई रेप की घटना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गंजा कर बाजार में घुमाया। जिले के प्रागपुरा थाने के सामने एक दुष्कर्म पीड़ित युवती पर तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इस घटना में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की परेड निकाली।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले दिनों हुई रेप की घटना के बाद पुलिस की ओर से इस मामले की कार्रवाई लगातार जारी है। यहां दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गंजा करके बाजार में घुमाया। 2 दिन पहले कोटपूतली बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाने के सामने एक दुष्कर्म पीड़ित युवती पर तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इन आरोपियों में राजेंद्र यादव, महिपाल और राहुल गुर्जर शामिल थे। पुलिस ने हमलावर महिपाल और राहुल गुर्जर को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
> नंगे पांव सरेराह घुमाया
तीसरा आरोपी राजेंद्र यादव इस घटना में मुख्य आरोपी है जिसने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी का प्रयास किया था। उसके दोनों पैर कट चुके हैं और वह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है। जो दो हमलावर महिपाल और राहुल गुर्जर पुलिस रिमांड पर है। इन दोनों बदमाशों को कोटपुतली डिप्टी एसपी रोहित सांखला और उनकी टीम ने बाजार में गंजा कर घुमाया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को फटे हुए कपड़े पहने थे। साथ ही उन्हें लोगों के बीच नंगे पांव घुमाया।
अपराधियों का खौफ जनता में कम हो इसलिए ऐसा किया
राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस लगातार क्राइम कंट्रोल में लगी है। लोगों में अपराधियों का खौफ कम हो, इसके लिए कई बार पुलिस आरोपियों का जूलूस आम रास्तों से निकालती है। मंगलवार को रेप पीड़िता पर हमला करने वाले आरोपियों भी पुलिस ने इसी तरह परेड निकाली गई।

Related posts

फेसबुक पर दोस्ती (friendship on Facebook) कर अश्लील वीडियो चैट (obscene video chats) की रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल की शिकायत पर पुलिस ने 5 को धरा (arrested)

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तबियत नासाज होने पर अस्पताल में एंजियोप्लास्टी (angioplasty)

admin

कैश फॉर क्वेरी: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, सीबीआई ने जांच शुरू की

Clearnews