चुनावजयपुर

राजस्थान के सभी 53,126 मतदान केन्द्रों में तेज गर्मी (लू) से बचाव के लिए करें समुचित प्रबंधः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के सभी 53,126 मतदान केंद्रों में तेज गर्मी (लू) से बचाव के समुचित प्रबंध करें। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए छायादार स्थान एवं पर्याप्त कुर्सियों एवं साथ ही वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था भी करें। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस घर तक जाने के लिए यातायात की सुविधा भी मुहैया करायी जाएगी।
गुप्ता ने राज्य के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए शेड लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों के पास ओआरएस पैकेट और तेज गर्मी से बचाव के लिए ’क्या करें, क्या नहीं करें’ का पर्चा भी होना चाहिए।

Related posts

ग्राम पंचायत (Village Panchayat) स्तर तक की जरूरतों को देखते हुए युवाओं (youth) को मिले स्किल डवलपमेंट (skill development) ट्रेनिंग-गहलोत

admin

अनदेखा (Ignore) ना करें किसी का असामान्य व्यवहार (unusual behavior)

admin

राजस्थान (Rajasthan) में मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Cabinet reorganization): 5 कैबिनेट मंत्रियों (cabinet ministers) के विभाग (portfolios) बदले 5 के नहीं

admin