देहरादूनसामाजिक

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन: उत्तराखंड की देवभूमि पर देश-विदेश के बौद्ध विद्वानों का होगा महासंगम

वर्ल्ड थेरवाद बुद्धिस्ट सेंटर की ओर से एक अप्रैल को देहरादून में थेरवाद बौद्ध धर्म और सामाजिक जुड़ाव पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) होंगे।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के जरिए देवभूमि पर देश-विदेश के बौद्ध विद्वानों का समागम होगा। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ परिषद के महानायक महाथेरा प्रमुख डॉ. एल अश्वघोष धार्मिक गुरु के रूप में प्रतिभाग करेंगे। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का देवभूमि पर एक घंटे का कार्यक्रम है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वे शाम चार बजे उपस्थित शामिल और पांच बजे तक रहेंगे। सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
यह सम्मेलन वर्ल्ड थेरवाद बुद्धिस्ट सेंटर के अध्यक्ष डॉ. एमके औतानी और वर्ल्ड फैलोशिप ऑफ बुद्धिस्ट यूथ के उपाध्यक्ष अकी हितो की ओर से आयोजित किया जाएगा। डॉ. एमके औतानी उत्तराखंण्ड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व बौद्ध सदस्य रह चुके हैं।

Related posts

आरएसएस ने कहा कि परतंत्रता के प्रतीकों से मुक्त होना है आवश्यक, जयपुर में निकाला गया पथसंचलन

Clearnews

आज गुजरात को मिलेगी 5950 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात: सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम देंगे श्रद्धांजलि

Clearnews

Clearnews