जयपुरमौसम

नया सिस्टम भिगोएगा राजस्थान को, आज आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश संभावना..!

मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो गया है। जिसकी वजह से प्रदेश के 6 जिलों में 22 अप्रेल को भारी बारिश संग मेघगर्जन और आंधी चलने की संभावना है।
राजस्थान में एक नया मौसम अलर्ट आया कि रविवार 21 अप्रेल को मौसम पलटी खा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से 21 अप्रैल को बीकानेर, अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर व आस-पास के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ आंधी बारिश की गतिविधियां 22 अप्रैल को भी बीकानेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं होने की संभावना है पर राजस्थान के शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। तापमान में आगामी दिनों में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
कोटा में रहा सबसे अधिक तापमान
आज 20 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। सर्वाधिक अधिकतम तापमान शुक्रवार को कोटा में 42.3 डिग्री (सामान्य से 2.7 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया। पांच शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक रहा। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है।
बदलेगा जयपुर का मौसम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार 21 अप्रेल को जयपुर के आकाश पर बादल छाए रहे। इसके साथ ही लोकल बदलाव की वजह से बारिश की संभावना बनी हुई है। यह संभावना 22 अप्रेल को लिए भी बनी हुई है।

Related posts

कोरोना के लिए खनिज फाउंडेशन निधि से 605 करोड़ रुपए का प्रावधान

admin

6 हजार करोड़ रुपए के रबी फसली ऋण होंगे वितरित

admin

देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों (best police training institutes) में आरपीए(RPA) का चयन, आरपीटीसी (RPTC) व पीटीसी (PTC) किशनगढ़ का भी हुआ चयन

admin