धर्मसीकर

खाटूश्याम जी में 25 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का आयोजन शनिवार से, पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का सानिध्य भी मिलेगा

सीकर जिले के खाटूश्याम धाम में वृंदावन धाम धर्मशाला, तोरण द्वार के पास एचपी. पेट्रोल पम्प के सामने 25 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के दौरान आगंतुकों को पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का सानिध्य प्राप्त होगा।
आदित्य वाहिनी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी बनने के लिए देश और विदेशों के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत शिविर में न केवल संत समाज से बल्कि प्रबुद्धजन, आचार्य, महिला शक्ति, विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। शिविर का आयोजन 27, 28 और 29 अप्रेल को होगा। आयोजन के दौरान राष्ट्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर संगोष्ठी होगी। इसके अलावा धर्म अध्यात्म से जुड़े मामलों पर चर्चा होगी।

Related posts

उपचार में लापरवाही तो सख्त कार्रवाई

admin

आवासन मंडल बनाएगा विधायकों के लिए फ्लैट्स

admin

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

Clearnews