वाशिंगटन

मरा नहीं, जिंदा है सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बरार..!

पंजाबी गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य संदिग्ध गोल्डी बरार की मरा नहीं जिंदा है। मंगलवार शाम को उसकी मौत की खबर आई थी लेकिन अमेरिकी की पुलिस ने गोल्डी की मौत की खबर को गलत बताया है। कुछ न्यूज चैनलों और वेबसाइट पर खबर मंगलवार शाम को खबर प्रसारित की थी कि अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में गोल्डी बराड़ पर हमला किया गया था जिसमें उसकी मौत हो गयी। इस खबर पर लोगों ने इसलिए भरोसा कर लिया क्योंकि गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली थी।
कैलिफोर्निया के पुलिस विभाग ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। उल्लेखनीय है कि भारत के गृह मंत्रालय ने गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर रखा है और वह पिछले कई वर्षों से विदेश में छुपा बैठा है।
गोल्डी बरार की हत्या को लेकर लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने एक सवाल का जवाब देते हुए ईमेल के जरिये अपने बयान में कहा, ‘अगर आप ऑनलाइन चैट के कारण यह दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी का शिकार ‘गोल्डी बरार’ है, तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।’ उन्‍होंने कहा, ‘सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही गलत सूचना के कारण हमें आज सुबह से दुनिया भर से पूछताछ की कॉल आ रही है। हमें यकीन नहीं है कि यह अफवाह किसने फैलाई लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और बात जंगल की आग की तरह फैल गई लेकिन यह सच नहीं है।’.
बता दें कि पुलिस ने अभी तक उन दो व्यक्तियों की पहचान नहीं की है, जिन पर हमला किया गया था, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पहले कहा था कि मंगलवार शाम को लड़ाई के बाद उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में उन दोनों पर हमला किया गया था। दोनों में से छोटे, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, को ऊपरी शरीर में गोली मारी गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को शरीर के निचले हिस्से में चोट लगी और उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Related posts

एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, AI में साझेदारी पर इच्छा जताई

Clearnews

हाथ मिलाया, मुस्कराए, फिर कह दिया तानाशाह…! बाइडेन-जिनपिंग की मुलाकात नए कोल्ड वार की शुरुआत?

Clearnews

टी-20 विश्वकप में आज भारतीय टीम का मुकाबला 8 भारतीयों से सजी टीम से..!

Clearnews