इजरायल एक बार फिर फिलिस्तीनी सरजमीं पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है। इजरायली सेना ने सोमवार को फिलिस्तीनियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे पूर्वी राफा को खाली करना शुरू कर दें।
इजरायल एक बार फिर फिलिस्तीनी सरजमीं पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है। इजरायली सेना ने सोमवार को फिलिस्तीनियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे पूर्वी राफा को खाली करना शुरू कर दें। एक एजेंसी का कहना है कि उसे इजरायली रक्षा बल का एक बयान मिला है, जिसमें फिलिस्तीनियों को तट के पास इजरायल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी से दूर जाने के लिए कहा गया है।
आईडीएफ ने कहा कि उसने इलाके में सहायता का विस्तार किया है, जिसमें फील्ड अस्पताल, तंबू, भोजन और पानी शामिल हैं। आईडीएफ की घोषणा नाजुक संघर्ष विराम वार्ता के बीच और एक बहुप्रतीक्षित जमीनी हमले से पहले आई है, जिसमें इजरायल ने कसम खाई है कि वह किसी समझौते या संघर्षविराम की परवाह किए बिना आगे बढ़ेगा। इसमें कहा गया है कि राफा ऑपरेशन का उद्देश्य हमास के बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करना है।
फिलिस्तीनी नागरिकों को इजरायल का संदेश
इसके लिए बाकायदा फलायर्स, फोन कॉल और मीडिया ब्राॅडकास्ट के जरिए संदेश दिए गए। फिलिस्तीनियों के लिए गिराए गए ये फ्लायर्स दो प्रकार के थे, एक लाल रंग और दूसरा नीला रंग का। लाल फ्लायर्स राफा कैंप, ब्राजील कैंप और पास के अल-शबूरा और अल-जोहोर में शेल्टर लेने वालों के लिए था। इसमें लिखा गया कि ‘इन इलाकों में रहने से आपकी जान को खतरा है।’वहीं, नीले रंग के फ्लायर्स में गाजा पट्टी के लोगों के लिए संदेश लिखा गया है। हाल के दिनों में राफा में इजरायली और हमास के बीच संघर्ष बढ़ता दिखा है। इजरायल की सेना ने हमास के रॉकेट हमले के बाद सोमवार को राफा में हवाई हमले किए, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमले में एक परिवार के नौ लोग और दूसरे परिवार के सात सदस्य मारे गए।