जयपुरसामाजिक

जिंदगी‬ की पहली टीचर ‎मां‬…इन संदेशों से दें मदर्स डे की बधाई

क्लीयर न्यूज परिवार की ओर से सभी को मदर्स डे की बधाई और शुभकामनाएं। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल 12 मई को मातृत्व दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप अपनी मां को ये प्यार भरे मैसेज भेजकर मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं।
मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है। अगर आप अपनी मां को मदर्स डे पर स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इन प्यार भरे मैसेज के जरिए उन्हें मातृत्व दिवस की बधाई दे सकते हैं।

जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी होती है मां
हैप्पी मदर्स डे-2024

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे
लेकिन मां जैसा अनमोल रत्न दोबारा नहीं मिलता
इसे हमेशा संभाल कर रखना, क्योंकि मां बोलने का
दोबारा अवसर कभी नहीं मिलता।
हैप्पी मदर्स डे 2024

हालातों से लड़ना सिखाती है मां
हर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती है
जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।
हैप्पी मदर्स डे 2024

उसके रहते जीवन में नहीं रहता कोई गम
जब भी आएं आंखों में आंसू वो रहती है हमेशा संग
यही होती है मां और उसका प्यार जो
कभी हमारे लिए नहीं होता कम।
हैप्पी मदर्स डे 2024

मुझे कहां इतनी फुर्सत कि तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना कि
मां के नसीब में खुशी लिख दूं।
हैप्पी मदर्स डे

मेरी भूख का तुझे ख्याल है
खाना खा लिया बस यही सवाल है
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है।
हैप्पी मदर्स डे 2024

रुके तो चांद जैसी
चले तो हवाओं जैसी
मां ही है इस दुनिया में
बिल्कुल भगवान जैसी
मदर्स डे की शुभकामनाएं

Related posts

बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए

admin

देश की प्राथमिकता के हिसाब से हो शिक्षाः नरेंद्र जैन, अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग

Clearnews

‘ मुझे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं ‘ ,राहुल गांधी के नीट वाले बयान पर भड़के शिक्षा मंत्री प्रधान

Clearnews