जयपुर

लाठर ने किया राजस्थान के डीजीपी का पदभार ग्रहण

जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोहन लाल लाठर ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें डीजीपी के पद पर नियुक्त किए जाने और वेतन श्रृंखला में पदोन्नति के आदेश मंगलवार को ही जारी हुए थे। उन्होंने आज बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और सलामी गारद का निरीक्षण किया।

वेतन श्रृंखला में पदोन्नति

लाठर अब तक राजस्थान में पुलिस की अपराध शाखा के महानिदेशक पद पर कार्यरत थे। उन्हें डीजीपी नियुक्त किये जाने के साथ ही 2.25 लाख रुपए की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है। वे डीजीपी के पद पर दो वर्ष तक रहेंगे।

Related posts

बालिकाओं में आत्मविश्वास बढाने में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं महिला सखियां:गहलोत

admin

डॉ लता सुरेश होंगी रूस में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी LIBCOM-2023 की मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि

Clearnews

कांग्रेस (Congress) में जंग (war) खत्म लेकिन तलवारें (swords) अभी नहीं गईं म्यान (sheath) में

admin