जयपुरधर्म

जयपुर परकोटे में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भाष्यकार रामानुज स्वामी जी का 1007 वा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जयपुर परकोटे की लक्ष्मीनारायणपुरी कॉलोनी में स्थित वानमामलै उत्तर तोताद्री मठ श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में रविवार, 12 मई को पीठाधिपति महंत श्री त्रिविकर्माचार्य जी के सान्निध्य में धूमधाम से रामानुज जयंती मनाई गई।
श्री लक्ष्मीनाराय मंदिर के पंडित मुकेश ने बताया कि रामानुज जयंती उत्सव के दौरान मंदिर में श्री रामानुज स्वामी जी का सुगन्धित द्रव्यों एंव पवित्र नदियों के जल, दूध,दही,शहद,आमरस, केसर इत्यादि से तिरुमंजन (अभिषेक) किया गया।
उन्होंने बताया कि अभिषेक के दौरान पुरुषसूक्त, कनकधारा स्तोत्र, आलवन्दार स्तोत्र इत्यादि का सस्वर पाठ किया गया तथा भाष्यकार रामानुज स्वामी जी को हल्दी का लेप लगाकर तुलसी की माला पहनाई गयी। इसके अतावा रामानुज स्वामी जी सहस्त्र नामो से तुलसी द्वारा अर्चना की गई तथा भाष्यकार स्वामी जी का मोगरे के फूलों से भव्य श्रृंगार कर आरती की गई। आरती के पश्चात अभिषेक की हल्दी एंव गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।
पंडित मुकेश ने बताया कि मंदिर परिसर में ही रामानुज स्वामी जी की शोभायात्रा निकाली गई। सभी भक्तगण उक्त कार्यक्रम के साक्षी ब

Related posts

कोरोना के कुशल प्रबंधन की तरह ही वैक्सीन अभियान में भी मिसाल पेश करेगा राजस्थान

admin

जयपुर चौपाटियों पर किया जाएगा नववर्ष का स्वागत

admin

टोंक में 60 गांवों के सकल पंचों का फरमानः शादी में नहीं होगी प्री-वेडिंग शूटिंग और गैलरी फोटो, दूल्हे को रहना होगा क्लीन शेव..!

Clearnews