चुनावदिल्ली

एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए राहुल बोले, सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे

लोकसभा चुनाव के नतीजे कल मंगलवार, 4 जून आ जाएंगे। एग्जिट पोल की बात करें तो ज्यादातर एजेंसियों के सर्वे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनती दिख रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ भारत में केंद्र की सरकार बनाने जा रहे हैं। लेकिन, इसके उलट विपक्षी इंडि गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इन सभी एग्जिट पोल को झूठा और मोदी मीडिया पोल बताया है।
भले ही ज्यादातर एग्जिट पोल में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के गठन की बात कही गयी हो लेकिन विपक्षी पार्टियां एग्जिट पोल को नकार रही हैं और इंडि गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रही हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पीएम नरेंद्र मोदी का ‘फैंटेसी पोल’ बताया है। एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि इंडि गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है। इसका नाम ‘मोदी मीडिया पोल’ है, मोदी जी का पोल है, उनका फैंटेसी पोल है।’ लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘आपने सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे।’ बता दें कि देशभर में लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार शाम सातवें और आखिरी चरण के साथ समाप्त हुई। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए गए। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और आखिरी चरण के लिए एक जून को वोट डाले गए।

Related posts

लद्दाख में नदी में फंसा टैंक, 5 जवानों की मौत

Clearnews

डबल्यूएफआई का चुनावी दंगल 6 जुलाई को, इससे पहले 4 महिला पहलवानों लगाया धोबी पछाड़ और सौंपे सबूत

Clearnews

राजस्थानः सीएचओ भर्ती में 767 पद और बढ़ाए अब 5261 पदों पर होगी भर्ती

Clearnews