दिल्लीसेना

ले.जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे अगले आर्मी चीफ, मनोज पांडे का स्थान लेंगे

नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केंद्र सरकार ने मंगलवार, 11 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को देश की थल सेना अगला प्रमुख बनाने की घोषणा की है। फिलहाल उपेंद्र द्विवेदी वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर कार्यरत हैं और उनका कार्यकाल 30 जून 2024 से शुरू होने जा रहा है।
थल सेना प्रमुख मनोज पांडे की सेवाओं को एक माह का विस्तार दिया गया था। लोकसभा चुनावों के बीच रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जनरल पांडे के एक महीने के सेवा विस्तार को मंजूरी दी।रक्षा मंत्रालय के बयान में बताया, ‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेना नियम 1954 के नियम 16ए(4) के तहत, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज सी पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया है, जो उनकी रिटायरमेंट की तारीख (31 मई) से आगे 30 जून तक है।.’अब मनोज पांडे 30 जून को सेनानिवृत्त हो जाएंगे और उनके बाद ले.जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
कौन हैं उपेंद्र द्विवेदी
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर हैं और आतंकवाद विरोधी अभियानों में विशेष महारत रखते हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी दिसंबर 1984 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में युवा अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। अपने करीब 36 साल के करियर में उन्होंने सेना में कई अहम पदों पर कार्य किया है।

Related posts

मंत्र जाप से बनाये जीवन सुखमय

admin

दिल्ली-एनसीआर वालों की टेंशन बढ़ा रहा बढ़ता प्रदूषण

Clearnews

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली पुलिस में किया आत्मसमर्पण

Clearnews