जयपुरराजनीति

राजस्थानः कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया मंत्री पद से दिया त्यागपत्र..!

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ऐसे हैं जिन्हें अपनी दी हुई जुबान अधिक प्यारी है। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी राजस्थान की सीटों को लेकर भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा था कि परिणाम विपरीत आये तो त्यागपत्र दे दूंगा। इस बार लोकसभा चुनाव में जब 4 जून को उनके दावे के विपरीत परिणाम आये तो उन्होंने गुरुवार 4 जुलाई को भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज भी दिया है। बता दें कि मंत्री किरोड़ी लाल लोकसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके थे।
किरोड़ी मीणा सोशल मीडिया सहित कई मंचों पर इस्तीफा सौंपने को लेकर लगातार संकेत दे रहे थे। अब उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मंत्री पद से त्यागपत्र भेजा है। किरोड़ी लाल मीणा ने सुबह 10:50 पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें रामचरितमानस की चौपाई दोहराते हुए मीणा ने लिखा कि
रघुकुल रीति सदा चलि आई।
प्राण जाई पर बचन न जाई।।


इससे पहले भी वो इन्हीं पंक्तियों के जरिए अपने इस्तीफे के संकेत दे चुके थे। किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे और दौसा की महवा सीट से विधायक राजेंद्र मीणा ने भी जून में मीडिया से बातचीत में साफ तौर पर कहा था कि किरोड़ी जल्द अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। जानकारी मिली है कि किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद केके विश्नोई को दिया गया उनके कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related posts

गहलोत-पायलट को घेरने की रणनीति ! राजे की चली लेकिन करीबियों के टिकट अटके

Clearnews

पारंपरिक वायु परीक्षण (conventional air test) में जयपुर जिले में खंड वृष्टि (block rain) के योग

admin

‘विकास करना है, तो बुरा तो बनना पड़ेगा…’ सीएम भजनलाल की सरपंचों को सीख

Clearnews