राजनीति

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया जयपुर हैरिटेज के प्रधान कार्यांलय का उद्घाटन

कोरोना से मुक्ति के लिए हाथ की सफाई जरूरी

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ है और कोरोना संक्रमण हाथ से ज्यादा फैलता है, इसलिए कोरोना संकमण से सुरक्षा एवं मुक्ति के लिए हाथ की सफाई होना बहुत जरूरी है। भाजपा कार्यकर्ता नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के हाथ को पराजित कर कांग्रेस का सफाया करेंगे और भाजपा की अभूतपूर्व जीत तय करेंगे।

पूनिया शुक्रवार को भाजपा के जयपुर नगर निगम हैरिटेज के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर हैरिटेज प्रभारी एवं विधायक वासुदेव देवनानी, सह-प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, अजमेर दरगाह कमेटी के चैयरमेन अमीन पठान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एस. सादिक खान इत्यादि मौजूद रहे।

कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पूनियां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बेशक जयपुर नगर निगम के दो टुकड़े कर दिए हैं और उन्हें हैरिटेज एवं ग्रेटर में विभाजित कर दिया, लेकिन आज भी जयपुरवासियों के दिल में कमल की छाप है, जिसके वो टुकड़े नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 20 महीने के शासनकाल में प्रदेश सहित राजधानी में बिजली, सड़क, सुरक्षा, सफाई की व्यवस्थाएं एवं अपराधों पर लगाम लगाने में प्रशासनिक रूप से विफल रही है, जिसके कारण प्रदेश के साथ-साथ राजधानी में भी आम आदमी अपने आपको असुरक्षित एवं असहज महसूस कर रहा है।

ब्लैक पेपर किया जारी

भाजपा की ओर से शुक्रवार को ही गहलोत सरकार के 20 महीने के काम के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है। ब्लैक पेपर में बीजेपी ने स्थानीय निकायों में भ्रष्टाचार, महिलाओं से दुष्कर्म, दलितों पर अत्याचार, अपराधों में देश में प्रदेश का प्रथम स्थान, बच्चों के प्रति अपराधों में वृद्धि, जयपुर, जोधपुर, कोटा में स्मार्ट सिटी कार्यों पर विराम, दृव्यवती नदी की बदहाली, बिजली के बिलों में वृद्धि, भामाषाह योजना को बंद करना, अंबेडकर भवनों का निर्माण बंद करना, अन्नपूर्णा रसोई को बंद करना आदि प्रमुख विफलताएं गिनाई है। ब्लैक पेपर में कहा गया है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से किए गए कार्यों का लोकार्पण कर सरकार द्वारा अपना बनाने की कोशिश की गई है। भाजपा इस ब्लैक पेपर को जनता तक पहुंचाएगी और राज्य सरकार के कामकाज की पोल खोलेगी।

Related posts

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की कार्यकारिणी समिति की बैठक रही हंगामेदार, आयुक्त की तबीयत नासाज होने से पूरी होने से पहले रुकी बैठक

admin

पीएम मोदी के दांव ने 48 घंटे में बिहार की राजनीति में कर दिया बड़ा खेल!

Clearnews

राजस्थानः मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला, शहरी कच्ची बस्तियों का नियमन और बड़ी संख्या में छात्रावास बनाने के लिए भूमि आवंटन नीति में संशोधन..!

Clearnews