क्रिकेटदिल्ली

श्रीलंका के विरुद्ध भारत ने दूसरा मैच सात विकेटों से जीता, टी-20 मैचों की शृंखला में 2-0 अजेय बढ़त हासिल की

श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गये टी-20 मैचों का दूसरा मैच भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत लिया। इस तरह भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम पर तीन मैचों की शृंंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। यह मैच वर्षा से बाधित रहा। मैच मे भारत ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बना सकी। भारतीय टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो तीन गेंदों के बाद बरसात शुरू हो गयी और मैच को रोकना पड़ा। बाद में मौसम ठीक हुआ तो भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारतीय टीम को 45 गेंदों पर 72 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 7 विकेट के नुकसान के साथ हासिल कर लिया।
भारत ने अब तीन मैचों की शृंखला जीत ली है और तीसरा मैच औपचारिकता ही शेष रह गया है जिसमें श्रीलंका अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेलेगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने 27 जुलाई को हुए पहले मैच में श्रीलंका को 43 रनों से रौंदा था और अब तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाना है।
दूसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 45 गेंदों में 72 रन के छोटे से लक्ष्य को हासिल करना था। इसके लिए भारत ने तेज शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में पेसर दासुन शनाका के खिलाफ कुल 12 रन बनाए। श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही स्पिनर को अटैक पर लगाया। मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा ने पहली ही गेंद पर कैरम बॉल फेंकी और संजू सैमसन बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए। इंजर्ड शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला था लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। इस विकेट के बाद भारत ने काउंटर अटैक किया। सूर्या और हार्दिक ने स्विप शॉट्स से खूब बाउंड्री बटोरी। ऋषभ पंत दो गेंद में दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जायसवाल 30 (15), सूर्या – 26 (12) और हार्दिक – 22* (9) बनाये।
शनिवार को पहले मैच में श्रीलंका ने आखिरी आठ विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिए थे और रविवार को आखिरी छह विकेट 31 रन के भीतर गंवाए। पहले 10 ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी 10 ओवर में 81 रन ही बन सकी। हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में 23 रन देकर दो और रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। श्रीलंका के लिए पाथुम निसंका ने 24 गेंद में 32 रन बनाए जबकि कुसल परेरा ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये छह ओवर में 54 रन जोड़े।

Related posts

2021-22 का आम बजटः आयकर स्लैब में बदलाव नहीं, पेंशन व ब्याज पर आश्रित 75 वर्षीय बुजुर्गों को नहीं भरना होगा आयकर रिटर्न

admin

नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक से क्यों किया किनारा ?

Clearnews

एसओजी ने शेखावत को भेजा नोटिस

admin