खेलपेरिस

रंगारंग समारोह के साथ पेरिस ओलंपिक समाप्त, अब लॉस एंजिल्स मे मुलाकात होगी..

करीब दो सप्ताह तक चले पेरिस ओलंप‍िक 2024 का समापन 11 अगस्त की रात को बहुत ही शानदार समारोहपूर्वक संपन्न हो गया। इस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को सीन नदी पर रंगारंग समारोह के साथ हुई थी और समापन समारोह खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित हुआ। भारत के लिए शूटिंग प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर और कांस्य पदक जीते वाली हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश इस समापन समारोह में भारत के ध्वज वाहक बने। उनके साथ भारतीय एथलीटों का दल भी था। इस ओलंपिक में भारत ने एक रजत पदक सहित कुल छह पदक जीते। सर्वाधिक पदक अमेरिका (40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य) ने प्राप्त किये।


समापन समारोह में एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया गया। समापन समारोह में 22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को लेकर स्टेज पर आए और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने पेरिस ओलंपिक की मशाल को भी बुझा दिया। इसके साथ ही थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक और समापन समारोह के समाप्त होने की घोषणा भी कर दी।
खिलाड़ियों ने समापन समारोह में अब लॉस एंजिल्स में मिलेंगे कह कर विदा ली। अब हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्न मनाया जा रहा है। समापन समारोह की समाप्ति की घोषणा से पूर्व लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने ‘कैन्ट स्टॉप’ से समा बांध दिया। इसके बाद सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने शानदार परफॉर्मेंस दी। रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने रैप से सभी की दिल जीत लिया।
अगले ओलंपिक आयोजन के लिए ओलंपिक ध्वज सौंपा गया और इसके बाद अमेरिका राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टेडियम में प्रविष्ट हुए और वे अपनी बाइक पर ओलंपिक ध्वज लेकर गए। उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा। फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर आए। यहां से उन्होंने साइकिल के जरिए ओलंपिक फ्लैग को अपनी जगह लॉस एंजिल्स के लिए भेज दिया।

Related posts

सबसे कम उम्र में काम्या कार्तिकेयन सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर पहुंचीं..!

Clearnews

मिल गये 4 दिनों से लापता भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू, जारी है जीवन के लिए संघर्ष

Clearnews

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews