खेल

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के पहले(1st) टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा करेंगे विकेटकीपिंग, पृथ्वी व मयंक होंगे ओपनर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली  4 मैचों की टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के लिए ग्यारह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। एडिलेड ओवल में 17 दिसम्बर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत के मुकाबले ऋद्धिमान साहा को तरजीह दी गई है। विकेट कीपर और एक दिवसीय मैचों में टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया।

शमी, बूमरा के साथ अश्विन व उमेश यादव पर गेंदबाजी का दारोमदार

टीम में ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ को जगह मिली है और उनका साथ देंगे मयंक अग्रवाल। इसके अलावा अभ्यास मैच में शतक बनाने वाले हनुमा विहारी को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बूमरा के साथ उमेश यादव को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया। स्पिन की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन के कंधों पर रहेगी।

पहला मैच खेलने के बाद कप्तान विराट पितृत्व अवकाश पर घर लौटेंगे

पिंक बॉल से दिन-रात का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश लेकर भारत लौट आएंगे अपनी पत्नी अनुष्का के पास। दूसरे मैच से कोहली के स्थान पर अजिंक्या रहाणे कप्तानी की कमान संभालेंगे।

भारत के बाहर खेले जाने वाले दिन-रात का यह टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। विदेशी धरती पर पिंक बॉल से खेला जाने वाला भारत के लिए यह पहला मैच होगा और पिंक बॉल से खेले गए मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अब तक काफी बेहतर रहा है।  बता दें कि शृंखला के इस पहले मैच को खेलने के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के लिए भारत लौट आएंगे। टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे करेंगे। विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा दूसरे मैच से भारत के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

पहले टेस्ट मैच के लिए ये हैं भारतीय की टीम के 11 खिलाड़ी

  •  विराट कोहली (कप्तान) (2) पृथ्वी शॉ (3) मयंक अग्रवाल (4) चेतेश्वर पुजारा (5) अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान) (6) हनुमा विहारी (7) ऋद्धिमान साहा (8) रविचंद्रन अश्विन (9) उमेश यादव (10) मोहम्मद शमी (11) जसप्रीत बूमरा

Related posts

RCA चैलेंजर ट्रॉफी के लिए पहली बार 17-17 सदस्यों वाली 6 टीमों की घोषणा

admin

श्रीराम सिंह बने एथलीट कमीशन के चेयरमैन

admin

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की तिथि में परिवर्तन..अब 10 जुलाई से होगा खेलों का शुभारम्भ, 23 जून तक होंगेे रजिस्ट्रेशन

Clearnews