जयपुरराजनीति

रवनीत सिंह बिट्टू ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, निश्चित है जीतना..!

राजस्थान में राज्यसभा के लिए चुनाव होना है। इसके लिए बुधवार को राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिर करने के अवसर उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोराराम पटेल, विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और सभी भाजपा विधायक उपस्थित रहे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने राज्यसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के नामांकन फॉर्म भरने से विधायकों की बैठक आयोजित की। इस बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने संबोधित किया । सभी ने रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
रवनीत सिंह निर्विरोध जाएंगे राज्यसभा
भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू जो वर्तमान में केंद्रीय राज्य रेल मंत्री भी हैं। राजस्थान की राज्यसभा सीट से नामांकन भरा है। यहां पर कांग्रेस पार्टी ने और विपक्ष में से किसी ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र नहीं भरा है। इसलिए रवनीत सिंह बिट्टू का राज्यसभा में निर्विरोध चुना जाना में चुना जाना तय है।

Related posts

उपचुनावों में फायदे के लिए लाश पर राजनीतिक रोटियां सेक रही भाजपा, नहीं मिलेगा उपचुनावों में फायदा, दूसरे दिन भी नहीं जुट पाई भीड़

admin

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor) शील धाभाई की कार पर हमले के मामले से गर्माई सियासत

admin

Rajasthan: ट्रांस्पोर्ट विभाग ने उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर लगाई मोटी पैनल्टी

Clearnews