जयपुरप्रशासन

जयपुर में 40 फीट रोड पर बना दी 8 मंजिल इमारत, सीएम से शिकायत के बाद एक्शन

नगर निगम ने मानसरोवर इलाके में बन रही एक 8 मंजिला इमारत को सील किया। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इसकी शिकायत की था। इस शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है।
मानसरोवर के वार्ड-84 में एसएफएस में 40 फीट सेक्टर रोड के पास यह इमारत बन रही थी, जो नियमतः गलत है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत निगम के अधिकारियों से की। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी ललित चांदगोठिया बताते हैं कि जबसे बिल्डिंग निर्माण शुरू हुआ, तभी से हमने निगम जोन उपायुक्त को शिकायत की। इसके बाद आयुक्त कार्यालय में शिकायत भी की। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।
सीएमओ से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया
सुनवाई नहीं होने के बाद लोगों ने पहले आंदोलन भी किया। एसएफएस रेजिडेंट डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्यों ने धरना भी दिया। मंगलवार (27 अगस्त) को डेलिगेशन सीएमओ पहुंचा। सीएमओ से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, वहीं से नगर निगम को आदेश दिए गए। सीएमओ के निर्देश के बाद निगम के अधिकारी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर काम रुकवाया।
अतिक्रमण करने वालों का सामान किया जब्त
इसके अलावा नगर निगम की सतर्कता शाखा ने भी कई जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान नेशनल हैंडलूम, वार्ड-21 और वार्ड-23 में अस्थायी अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया। साथ ही 24 हजार रुपए कैरिंग चार्ज भी वसूला। अतिक्रमण करने वालों को मौखिक रूप से यह न दोहराने के लिए कहा गया है। दुबारा ऐसा करने पर भारी चालान की चेतावनी दी गई है।

Related posts

जेसीटीएसएल का एमडी 4 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

admin

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों का मामला, तीसरी बार पेश हुई याचिका

admin

विवाह (marriage) के लिए स्त्रियों (women) की न्यूनतम उम्र (minimum age) अब 21 वर्ष होगी, केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने दी प्रस्ताव (proposal) को मंजूरी

admin