कोरोनाजयपुर

जागरुकता रैली से दिया कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश


जयपुर। जयपुर जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को कोरोना जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के जरिए आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।

रैली जिला कलक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर पाँच बत्ती, स्टेच्यू सर्किल, शासन सचिवालय, अम्बेडकर सर्किल, रामबाग, जेडीए सर्किल, राजस्थान विश्वविद्यालय, गांधी सर्किल, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जवाहर सर्किल, टोंक रोड, गांधीनगर, नगर निगम, विधानसभा होते हुए अमर जवान ज्योति पर विसर्जित हुई।

करीब चार दर्जन वाहनों के इस काफिले में मोटरसाइकिलों पर सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक, ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा द्वारा ऑडियो संदेशों के जरिए कोविड से बचाव का संदेश दिया गया।
रैली के सभी वाहनों पर कोरोना जन जागरूकता के संदेश चस्पा किए गए थे।

ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालकों ने कोविड से बचाव का संदेश लिखी टी-शर्ट धारण कर रखी थी। ‘नो मास्क नो एंट्री’, ‘दो गज की दूरी-जीवन के लिए जरूरी’, ‘परिवार से करें प्यार-तो मास्क को करे अंगीकार’, ‘ बड़ी लड़ाई छोटे टास्क-दो गज दूरी-मुंह पर मास्क’ जैसे ऑडियों संदेशों से शहर भर में जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

उल्लेखनीय कि इन सभी मोटरसाइकिलों, ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा में ऑडियो डिवाइस लगी हैं। मोटर साइकिलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगा है जिनके जरिए प्रतिदिन जयपुर शहर के गली मोहल्लों, कॉलोनियों, बाजारों में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया और कहा कि कोरोना जैसी बड़ी महामारी को छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर ही हराया जा सकता है। अपनी, अपने परिवार और दूसरों को कोविड वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बाहर जाते समय मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ से बचना एवं बार बार हाथ धोना जैसे उपाय न सिर्फ जरूरी हैं बल्कि ये उपाय अब कर्तव्य भी बन चुके हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने पौष्टिक भोजन (nutritious food) के लिए बढ़ाया प्रति थाली 5 रुपए अनुदान (grant)

admin

आईटी के क्षेत्र में राजस्थान अगृणि पायदान पर, युवा नवीनतम तकनीक सीख कर पा सकेंगे रोजगार

admin

राजस्थान के कारागृहों में कॉनफैड द्वारा ‘बंदी कैन्टीन‘ की होगी शुरूआत, बंदी प्रतिमाह अब 3500 रुपए की सामग्री खरीद सकेंगे

admin