क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर में थप्पड़ कांड: सीआरपीएफ जवान का आरोप…कांग्रेस विधायक मेरी पत्नी को करता था परेशान

विधायक रफीक खान पर आक्रामक होने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। विधायक रफीक खान पर आक्रामक होने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रफीक खान पर गुरुवार को सीआरपीएफ का पूर्व जवान आक्रामक हो गया। हालांकि समय रहते आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। विधायक को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि हमला करने वाला सीआरपीएफ का पूर्व जवान विकास जाखड़ है। उसने पहले विधायक पर आरोप लगाया था कि वो उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था। आरोपी की पत्नी एनएनएम बताई जा रही है।
आरोपी गुरुवार को आदर्श नगर विधायक रफीक खान के घर के सामने इन्तजार कर रहा था। मौका मिलते ही उसने विधायक पर हमला कर दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने शौर्य चक्र से सम्मानित विकास जाखड़ (39) को रोक लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का पूर्व सहायक कमांडेंट है। उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर थाने के थानाधिकारी बलबीर कस्वां ने बताया कि झुंझुनू का निवासी जाखड़ आदर्श नगर विधायक के आवास पर पहुंचा था। इस दौरान जाखड़ की किसी बात को लेकर विधायक से तीखी बहस हुई।
थानाधिकारी ने बताया कि इससे पहले कि जाखड़ कुछ और कर पाता वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया। विधायक ने बताया कि आरोपी ने अचानक उनकी सीने पर वार कर दिया। हमले के बारे में बात करते हुए विधायक ने कहा, “जब मैं रवाना होने वाला था, तभी कोई व्यक्ति आया और मेरी सीने पर वार कर दिया। उसने मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की और मेरा कॉलर पकड़ लिया। मैंने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और फिर वहां मौजूद समर्थकों और लोगों ने उसे हटा दिया।”
विधायक ने कहा कि उन्हें आरोपी की मंशा या पृष्ठभूमि के बारे में नहीं पता, लेकिन आपराधिक मानसिकता वाला व्यक्ति ही ऐसा कृत्य कर सकता है। उन्होंने कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है और वही उसके इरादों के बारे में बता सकती है। मुझे उस व्यक्ति या उसकी पृष्ठभूमि के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी जाखड़ ने 2021 में सीआरपीएफ से इस्तीफा दे दिया था और वह शौर्य चक्र से सम्मानित है। उन्होंने बताया कि जाखड़ ने आरोप लगाया है कि विधायक उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में ऐसा किया।

Related posts

माइनर मिनरल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को मिलेगा राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार

admin

अस्पताल की श्रेणी में देश के सबसे ऊंचे आईपीडी टावर का शिलान्यास 5 अप्रैल को

admin

राजस्थान में अवैध खनन (illegal mining) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action), 48 घंटों में राज्यभर में 53 वाहन (vehicles) व मशीनरी (machinery) जब्त

admin