जयपुरमौसम

राजस्थान में 2 दिन बाद तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आज और कल बारिश होने की संभावना काफी कम है। अब सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 1 सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक 552.2 मिमी बरसात हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस समय तक 364.5 मिमी होती है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 1148.8 मिमी हुई है।
दौसा के बाद दूसरा नंबर सवाई माधोपुर जिले का है, जहां 1043.9 मिमी बरसात हुई है। सिरोही, झालावाड़ और डूंगरपुर जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं, शेष सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात हो चुकी है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज और 31 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश हो सकती है। अब 2 दिन बाद मानूसन फिर से एक्टिव होगा।

Related posts

कौओं की मौत पर राजस्थान के पशुपालन विभाग ने उठाए एहतियाती कदम, राज्य स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित

admin

राजस्थान में 0 से 6 साल आयु वर्ग में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक, आयुवर्ग का लिंगानुपात मात्र 888

admin

राजस्थान में खरीफ (Kharif)के लिए बीज (Seed) की आपूर्ति शुरू, तिलहन (Oil seeds) के 90 हजार और दलहन (Pulses seeds) के 2.45 लाख मिनी किट किसानों को बंटेंगे

admin